नजरिया न्यूज कुर्साकांटा। रंजन राज।
कुर्साकांटा प्रखंड के ऐतिहासिक धर्मस्थल सुन्दरनाथ धाम में 26 फरवरी को शिव-पार्वती विवाह से आरंभ हो रहे 15 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों का शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया। एसडीएम अनिकेत कुमार व एएसपी रामपुकार सिंह ने शिव-पार्वती मंदिर सहित पूरे मंदिर परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। एएसपी ने कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह को मंदिर परिसर में किए गए बैरिकेडिंग को सही कराने का निर्देश दिया।
एसडीएम ने सीओ आलोक कुमार को निर्देश दिया कि मेला में पक्की सड़क किनारे कहीं भी अतिक्रमण ना रहे। पदाधिकारी द्वय ने कहा कि कुर्साकांटा हत्ता चौक से सुन्दरनाथ धाम तक व धाम से रजौला चौक, चैता तक पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। एएसपी ने दोनों मंदिर के भीतर भीड़ को नियंत्रित करने के लिये कई निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। उन्होंइस ने माली, नाई व पंडा बाबाओं के लिये स्थान चिन्हित कर कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह व कुआड़ी थानाध्यक्ष को इन लोगों को चिन्हित स्थानों पर बैठाने का निर्देश दिया। इसके बाद एसडीएम व एएसपी ने मंदिर समिति के लोगों से कई विषयों पर बात किया। पार्वती माता के मंदिर से पूरब नये स्थान पर 26 व 27 फरवरी को भक्तों जागरण कार्यक्रम कराने पर सहमति बनी। पदाधिकारी द्वय ने इसका स्थल निरीक्षण कर मंच को मजबूत बनवाने का निर्देश दिया।
सुंदरी टॉवर चौक व रजौला चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर 26 फरवरी से दो मार्च तक मेला में वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंध किया जायेगा। इस अवसर पर सोनामणि गोदाम थाना के पुअनि अरविंद सिंह, पीओ सतीश कुमार सिंह, बीपीआरओ अमित मिश्र, कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता, एचके सिंह, युवा नेता जोशी मंडल, रामदेव सरदार, मनोज भगत, रामानंद मंडल, श्याम राम, रामप्रसाद शर्मा, भानू सिंह, नयन भगत, संजय दास, महंथ सिंघेश्वर गिरि आदि थे।























