नजरिया न्यूज, भरगामा। जीतू दास।
- बकाया बिजली बिल नहीं भरने वालों पर सख्त कार्रवाई
- अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वालों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
कनीय अभियंता अनुराग कुमार व सहायक विद्युत अभियंता जियाउल हक अंसारी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। बिजली विभाग ने राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए गुरूवार को भरगामा प्रखंड क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लंबे समय से बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए, वहीं अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
भरगामा बिजली विभाग के अनुसार, 36,513 उपभोक्ताओं में से 12,968 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका 5,000 रुपये से अधिक और एक साल से ज्यादा समय का बकाया है। इन्हें चिह्नित कर बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग ने बताया कि जनवरी से अब तक 860 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने हरिपुरकला, नया भरगामा, रघुनाथपुर और सिरसिया हनुमानगंज पंचायतों में अभियान चलाया।
फोटो परिचय : उपभोक्ताओं से बात करते कनीय अभियंता
इस दौरान मो सज्जाद , रंजन यादव, मो इनसूल, अनिल पासवान, जयप्रकाश यादव, ललित मिश्रा, हरिनारायण भगत, वीरेंद्र यादव के खिलाफ भरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। सहायक विद्युत अभियंता जियाउल हक अंसारी और कनीय अभियंता अनुराग कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि मार्च क्लोजिंग को देखते हुए यह अभियान और तेज किया जाएगा।
सहायक अभियंता जियाउल हक अंसारी ने कहा बिजली चोरी और बकाया बिल की वसूली को लेकर एसटीएफ की टीमें गांवों और शहरों में लगातार जांच कर रही हैं। बकाया बिजली बिल नहीं चुकाने पर उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाएगा और अवैध बिजली उपयोग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी।”
58 लाख रुपये की वसूली, सख्ती जारी रहेगी
कनीय विद्युत अभियंता अनुराग कुमार ने बताया कि जनवरी से अब तक 2.33 करोड़ रुपये के बकाया में से 58 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होंने उपभोक्ताओं से जल्द से जल्द बकाया बिल जमा करने की अपील की, अन्यथा उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।























