संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
सेविकाओं को दक्ष करने का है योजना सीडीपीओ मंजुला कुमारी व्यापक गुरुवार को बालविकास परियोजना कार्यालय पलासी द्वारा सेविकाओं के लिए एक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक पोषण भी पढ़ाई भी है यह कार्यशाला 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई है
इस अवसर पर युनिसेफ के ट्रेनर आशुतोष समल सौरव कुमार उपेंद्र कुमार विश्वास अमित श्रीवास्तव पोषण अभियान डीसी कुणाल श्रीवास्तव महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी सोनाली कुमारी बबिता कुमारी प्रखंड समन्वयक प्रणव कुमार और कार्यपालक सहायक सुनील कुमार ने सेविकाओं को गर्भवती माताओं से लेकर छ:वर्ष के बच्चों की समुचित देखभाल टीकाकरण पोषणयुक्त आहार एवं तीन से छह वर्ष के बच्चों को पोषण के साथ-साथ पढ़ाई के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई यह एक महत्वपूर्ण कार्यशाला है
जो सेविकाओं को गर्भवती माताओं से लेकर तीन वर्ष के बच्चों की समुचित देखभाल टीकाकरण पोषणयुक्त आहार एवं तीन से छह वर्ष के बच्चों को पोषण के साथ-साथ पढ़ाई के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए आयोजित की गई थी इस कार्यशाला में युनिसेफ के ट्रेनरों ने महत्वपूर्ण जानकारी दी जिसमें सेविकाओं में श्यामा देवी राधा देवी यशोदा देवी रेणु देवी निभा देवी आशा देवी उमा देवी मंजू देवी अंजू देवी रुबी देवी कुन्ती कुमारी शबाना आजमी प्रियदर्शिनी राही के साथ-साथ सैकड़ो सेविकाओं ने भाग लिया यह कार्यशाला सेविकाओं को अपने कार्यों में और अधिक प्रभावी ढंग से काम करने में मदद करेगी और बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी























