नज़रिया न्यूज़ (रूबी बिनीत), अररिया।
न्यायमण्डल अररिया के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया श्री गुंजन पांडेय ने दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किये।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया श्री गुंजन पाण्डे के द्वारा नालसा (चाइल्ड फ्रेंडली लीगल सर्विसेज) योजना, 2024 एवं नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2024 के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफलता पूर्वक समापन के बाद कार्यक्रम में भाग लेने वाले डिप्युटी चीफ एल0ए0डी0सी0 , पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्री गुंजन पाण्डे ने सभी पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों को इन योजनाओं से अधिक से अधिक जरुरतमंद व्यक्तियों को जोडने हेतु कहा। उसने कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी और भी अधिक बढ गई है, अतः समाज सेवा के भाव से आप सभी निरंतर समाज के हित के लिए कार्य करते रहें।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया श्री रोहित श्रीवास्तव ने सभी स्टैकहोल्डर/रिसोर्स पर्सन को इस कार्यक्रम में शामिल होने हेतु धन्यवाद दिया तथा सभी पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों को और अधिक तत्परता से कार्य करने हेतु कहा।

श्री अजय कुमार, स्टेट काउंसलर यूनिसेफ ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित डिप्युटी चीफ एल0ए0डी0सी0 सभी पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों के समाजसेवी भाव की सराहना की तथा इस अवसर पर कहा कि सभी पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयं सेवक समाज के हित के लिए सदैव कार्य करते रहेंगें।
























