नजरिया न्यूज। भरगामा, जीतू दास।
प्रखंड के वीरनगर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 02 में मंगलवार रात एक किराना दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक मो. हसरत के अनुसार, आग से करीब 8 लाख रुपये का सामान जो मंगलवार को हीं खरीदारी कर लाया था और दुकान मे रखे 2 लाख रुपये नकद जल गए।
बताया गया रात करीब 2 बजे लगी आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही घंटों में पूरी दुकान खाक हो गई। ग्रामीणों ने आग देख तुरंत दुकानदार को सूचना दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और स्थिति देख बदहवास हो गए। सूचना मिलने पर भरगामा प्रशासन ने अग्निशमन वाहन भेजा, जिसके सहयोग से ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मो. हसरत का कहना है कि उनकी दुकान चारों तरफ से ईंट की दीवार और टीन शेड से ढकी हुई थी, ऐसे में आग लगना संदेहास्पद है। उन्होंने आशंका जताई कि किसी ने निजी दुश्मनी के कारण उनकी दुकान में आग लगाई होगी।
फोटो परिचय : आग लगी में जले सामान को दिखाते दुकान मालिक
इस घटना के बाद सोशल एक्टिविस्ट असलम बेग, मो. जावेद, मो. जियाउल हक सहित कई स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पंचायत में हाल के दिनों में लगातार आगजनी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में चिंता और आक्रोश का माहौल है।























