नजरिया न्यूज फॉरबिसगंज, अररिया।
फारबिसगंज के पांच अलग अलग परीक्षा केन्द्रों पर सोमवार को पकड़े गए पांचों वीडियोग्राफर को मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय में स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में तैनात अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह ने गिरफ्तार पांचों के खिलाफ फारबिसगंज थाना में नामजद प्राथमिकी कांड संख्या 94/25 धारा 318(4),61(2),3(5) बीएनएस,बिहार विद्यालय परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 की धारा 66(डी) एवं आईटी एक्ट 2000 के तहत दर्ज कराया।केस के अनुसंधानकर्ता थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह स्वयं हैं।
अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी की ओर से फारबिसगंज थाना में दर्ज एफआईआर में बताया गया कि जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय में नरपतगंज थाना के एसआई उपेंद्र प्रसाद के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में तैनात थे।17 फरवरी 2025 को द्वितीय पाली की हिन्दी एवं उर्दू की परीक्षा के दौरान नरपतगंज के डुमरिया वार्ड संख्या दस के रहने वाले वीडियोग्राफर मनीष कुमार पिता राजेश मंडल (27) अपनी मोबाइल से प्रश्न पत्र का फोटो खींचकर थाना मिडल स्कूल में प्रतिनियुक्त वीडियोग्राफर आशीष कुमार(26) पिता सत्यनारायण मंडल के मोबाइल पर भेजा।जिसको रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद डीडीएस हाई स्कूल में प्रतिनियुक्त वीडियोग्राफर अमन कुमार (23) पिता सुशील मंडल,भगवती देवी गोयल गर्ल्स हाई स्कूल में तैनात वीडियोग्राफर सोनू कुमार(25) पिता रंजन मंडल और शांति देवी धीर नारायण गुप्ता गवर्नमेंट हाई स्कूल में प्रतिनियुक्त वीडियोग्राफर अविनाश कुमार (20) पिता धर्मेंद्र मंडल के मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्नपत्र का आदान प्रदान में संलिप्तता पाई गई।जिसके बाद सबों के मोबाइल को जब्त करने को बात एफआईआर में कही गई है।अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत अपराध की बात करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया।जिसके बाद फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
मामले को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पांच वीडियोग्राफर को बीते शाम गिरफ्तार किया गया था।जिसमें प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार पांचों वीडियोग्राफर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।मामले में पुलिस के द्वारा अनुसंधान किए जाने की बात कही।हालांकि इन वीडियोग्राफर द्वारा बाहर किसी शख्स को प्रश्नपत्र को भेजने की बात को लेकर किसी तरह का सबूत नहीं मिलने की बात कही।मामले में सभी के मोबाइल जब्त किए गए हैं।
पुलिस वाहन से टकराई बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
शादी समारोह से लौटकर बस पकड़ने जा रहे थे, शिक्षिका पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़ नजरिया न्यूज़, अररिया। अररिया...























