नजरिया न्यूज अररिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शुरू हुए वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के दौरान पहले दिन फारबिसगंज में पांच वीडियोग्राफर को गिरफ्तार किया गया।यह गिरफ्तारी प्रश्न पत्र का फोटो लेने के आरोप में किया गया।वीडियो से शूट किए हुए प्रश्न पत्र को मोबाइल के माध्यम से जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के साथ दूसरे केन्द्र पर लगे वीडियोग्राफर को प्रेषित करने पर संदिग्ध हावभाव आचरण के कारण वीक्षक और केन्द्र पर तैनात दंडाधिकारी ने इन फोटोग्राफर को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार सभी वीडियोग्राफर के सगे संबंधी परीक्षा केन्द्र में परीक्षा में शामिल बताए जा रहे हैं।
कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर सभी परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी और सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया था।जिसके आलोक में जिला प्रशासन की ओर से जिन परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी नहीं लगाए गए, वहां वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई।इसी क्रम में वीडियोग्राफर के द्वारा मातृभाषा की आज हुई परीक्षा के प्रश्नपत्र में से वस्तुनिष्ठ प्रश्न का वीडियोग्राफी करने लगे।इसी क्रम में परीक्षा केंद्र पर तैनात वीक्षक और दंडाधिकारी के द्वारा दबोच लिए गए।जिसके बाद सभी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।।दरअसल इन वीडियोग्राफर को वीडियो की रिकॉर्डिंग कर जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय में स्थापित कंट्रोल रूम को वीडियो प्रेषित करना रहता है।जिसको लेकर वीडियो के फुटेज को चिप्स के माध्यम से अपने मोबाइल में लेकर कंट्रोल रूम भेजना निर्धारित था।लेकिन इसी क्रम में कंट्रोल रूम के साथ दूसरे अन्य केंद्र पर वीडियोग्राफी कर रहे अपने अन्य साथियों को प्रेषित कर दिया।जिसे दंडाधिकारी द्वारा जांच के क्रम में पकड़ जाने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।गिरफ्तार सभी वीडियोग्राफर नरपतगंज के डुमरिया वार्ड संख्या दस का रहने वाला है।
गिरफ्तार वीडियोग्राफर में मनीष कुमार पिता राजेश मंडल,आशीष कुमार पिता सतनारायण मंडल,अमन कुमार पिता सुशील मंडल,सोनू कुमार पिता रंजन मंडल और अविनाश कुमार पिता धर्मेंद्र मंडल शामिल है।गिरफ्तार वीडियोग्राफर के ऊपर प्रश्नपत्र का चोरी छिपे फोटोग्राफी करने का आरोप है।हालांकि प्रश्न पत्र को वायरल करने से पहले ही कैमरामैन को दबोच लिए जाने की बात पुलिस प्रशासन कर रही है।गिरफ्तार सभी वीडियोग्राफर को पहले फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय लाया गया।जहां एसडीएम एसडीपीओ,थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों ने कड़ाई से पूछताछ की।जिसके बाद सभी को फारबिसगंज थाना भेज दिया गया।जहां मजिस्ट्रेट के द्वारा एफआईआर किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। गिरफ्तार सभी कैमरामैन से फारबिसगंज थाना में भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
मामले में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने प्रश्नपत्र के वीडियोग्राफी के मामले में पांच के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की।उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सभी फोटोग्राफर से पूछताछ की जा रही है।मामले को दर्ज कर मामले में अग्रस्तर कार्रवाई किए जाने की बात कही।पूछताछ के क्रम में पुलिस के समक्ष गिरफ्तार फोटोग्राफरों ने परीक्षा केन्द्र पर सगे संबंधी के परीक्षा देने की बात स्वीकार की।ऐसी आशंका जताई जा रही है कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में शामिल सगे संबंधियों को मदद करने के उद्देश्य से फोटोग्राफर द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का हल करवाकर मदद करने की चेष्टा की जाती।बहरहाल पुलिस मामले में गिरफ्तार फोटोग्राफरों के मोबाइल को जब्त कर कई बिंदुओं पर जांच में जुटी है।
पुलिस वाहन से टकराई बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
शादी समारोह से लौटकर बस पकड़ने जा रहे थे, शिक्षिका पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़ नजरिया न्यूज़, अररिया। अररिया...






















