- दोस्त ने ही स्वयं को बचने के लिए घायल मृतक को गला दबाकर की हत्या
नजरिया न्यूज़ समस्तीपुर/दलसिंहसराय।
(राज कुमार सिंह)।
डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर 48 घंटे में विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के सुरेश साह हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया।इस बाबत डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने मंगलवार को अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर बताया कि गत 9 फरवरी रविवार को विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के सिमरी निवासी जगरनाथ साह के 26 वर्षीय पुत्र का शव खेसराहा मधुपाकर चौर से बरामद हुआ था।
मृतक के परिजनों के अनुसार 8 फरवरी को 4 बजे शाम को मृतक सुरेश साह अपने गांव के ही रामानन्द राय उर्फ कारी राय के पुत्र अनिल कुमार राय एवं धर्मेश महतो के पुत्र रामविनय महतो के साथ मिठाई बनाने के लिए निकले थे।जिससे परिजनों को भी उन्हीं दोनों युवक पर हत्या करने की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था।ततपश्चात डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर टेक्निकल एवं मानवीय आसूचना के आधार पर उक्त दोनों अभियुक्त अनिल कुमार राय एवं रामविनय महतो को गिरफ्तार किया गया। घटना के कारण को लेकर दोनों गिरफ्तार अपराधियों ने कहा कि हमलोग तीनो साथी मिलकर मिठाई बनाने के लिए जा रहे थे कि हलई थाना क्षेत्र के इन्द्रवारा में मोटरसाइकिल एक पोल से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गए,और मृतक सुरेश साह गंभीर जख्मी हो गया। जिससे हमलोग घबरा गया और डर गया कि अब हमलोग फंस जाएंगे।
इसी दौरान हमलोग स्वयं को बचने के लिए मृतक को घायल अवस्था में ही खेसराहा मधुपाकर चौर में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दिया।जिससे बाद में दोनों गलत कहानी बनाकर बच सके।दोनों अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।छापेमारी दल में डीआईयू शाखा प्रभारी शिवपूजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद, थानाध्यक्ष फिरोज आलम,अमित कुमार सहित अन्य पुलिस शामिल थे।























