नजरिया न्यूज अररिया। विकाश प्रकाश।
अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने हाल ही में लोकसभा में भारत-नेपाल सीमा सड़क के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की। उन्होंने इस सड़क को सामरिक, सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से दोनों देशों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। सांसद ने कहा कि यह सड़क कई वर्षों से रुकी हुई है और इसके निर्माण कार्य को फिर से शुरू करने की आवश्यकता है।
सांसद ने विस्तार से बताया कि यह सड़क बिहार के पश्चिमी चंपारण से शुरू होकर सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल होते हुए अररिया के सिकटी तक जाती है और अंत में किशनगंज के गलगलिया तक पहुंचती है। केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से इस सड़क का निर्माण कार्य 2013 में शुरू हुआ था, जिसका लक्ष्य 2016 तक दो चरणों में पूरा करना था। लेकिन अब तक केवल 177 किमी सड़क का निर्माण हो पाया है, जबकि अररिया सहित लगभग 374 किमी सड़क के निर्माण में कोई प्रगति नहीं हुई है, जो कि चिंताजनक है।
सांसद ने यह भी कहा कि इस सड़क के निर्माण से कई दशकों से उपेक्षित सीमा क्षेत्र के गांवों में सामाजिक और आर्थिक विकास की शुरुआत होगी। इसके अलावा, यह सीमा पार से होने वाली तस्करी पर भी नियंत्रण लगाने में मददगार साबित होगा।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सरकार से अपील की कि इस महत्वपूर्ण परियोजना को प्राथमिकता दी जाए ताकि दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत किया जा सके और स्थानीय विकास को बढ़ावा दिया जा सके।























