कुर्साकांटा संवाददाता रंजन राज
कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 30 बेड का भवन के बन जाने से 13 पंचायत के विभिन्न गांवों के 60 से 70 हजार ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। उन्हें दुर्घटना होने पर इलाज, डिलवरी व टीकाकरण आदि के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी उन्हें अररिया, पूर्णिया नहीं जाना पड़ेगा। इसके बाद भी प्रखंड मुख्यालय में अधूरे पड़े निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन को बनाए जाने की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष है। अररिया जिले के आठ प्रखंड में 30 बेड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लगभग निर्माण किया जा चुका है। लेकिन कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय में 30 बेड का निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपनी खस्ता हालत पर रो रहा है लगता है कि उसे ग्रहण लग गया है। लगभग 2 सालों से किसी ठेकेदार के द्वारा फाउंडेशन करके छोड़ दिया गया है। किस योजना से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो रहा है किसी प्रकार का बोर्ड नहीं है कौन संवेदक निर्माण कर रहे हैं किसी को पता नहीं है। जब इसकी जानकारी नजरिया न्यूज़ के संवाददाता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी नेहा कुमारी से ली तो उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट जिले के द्वारा ही किया गया है मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है और ना ही मेरे पास कोई चिट्ठी आया है।
अधिकारियों को परवाह नहीं:
कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित अधूरा पड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर किसी पदाधिकारी का ध्यान नहीं है।प्रखंड मुख्यालय में कई पदाधिकारी सीओ, बीडीओ, कल्याण पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, बैठते हैं किसी ने भी इनका शुद्ध लेना नहीं चाहा।
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अररिया जिला को बड़ी सौगात दी है मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण कराया जाएगा। लगभग 912 करोड़ की राशि से जिले का विकास होगा अब देखना यह होगा कि उसे विकास में कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय में स्थित अधूरा पड़ा 30 बेड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो पा रहा है कि नहीं।























