सिकटी संवाददाता रंजन राज
विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में रविवार को सिकटी भाजपा विधायक विजय कुमार मंडल के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित पीएम आवास के लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों में शामिल कुल 140 लाभुकों को विधायक विजय कुमार मंडल, बीडीओ परवेज आलम तथा मुखिया संघ अध्यक्ष रमेश कुमार यादव द्वारा स्वीकृति पत्र दिया गया।
इस दौरान उपप्रमुख लखिचंद प्रामाणिक, सिकटी मंडल अध्यक्ष गणेश शंकर राय, मुखिया प्रतिनिधि नारायण सिंह, रामदेव पासवान, आवास पर्यवेक्षक मो तौहीद आलम सहित ग्रामीण आवास सहायक सहित अन्य पंचायत जानप्रतिनिधि शामिल रहे। अपने संबोधन में सिकटी भाजपा विधायक सह मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल ने लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौपते हुए उन्होंने कहा कि सूचीबद्ध लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया है। लाभुक तय समय सीमा के तहत आवास बनाकर पीएम मोदी के सपने को पूरा करें। तभी देश का विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि सभी देश वासियों के पास अपना पक्का घर हो। जिसे सभी को मिलकर पूरा करना है। विधायक ने कहा कि जिन गरीब परिवारों को अभी तक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, वैसे लोग घबराइये नहीं। जिन लोगों के पास राशन कार्ड है, सभी को पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा।
वहीं बीडीओ परवेज आलम ने कहा कि पांच मार्च को स्वीकृत लाभुकों के खाते में पीएम आवास योजना की प्रथम किश्त की राशि भेजी जाएगी। बीडीओ ने कहा कि पीएम आवास सरकार की कल्याणकारी योजना है। दर्ज सूची के आधार पर गरीब लाभुकों को पीएम आवास दी जा रही है। इसके बावजूद कई लाभुक राशि उठाकर आवास पूर्ण नहीं कर रहे हैं। वैसे लाभुकों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही राशि की रिकवरी करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। उन्होंने लाभुकों से गुणवत्तापूर्ण आवास निर्माण कराने की अपील की। साथ ही कहा कि आवास स्वीकृति के लिए बिचौलिए के झांसे में न आएं। छुटे हुए योग्य लाभुकों को सूची में प्राथमिकता के आधार पर आवास दिया जाएगा।























