संदीप सिंह, संवाददाता, नजरिया न्यूज कादीपुर, सुलतानपुर यूपी, 09फरवरी।
गोबर की खाद। कृषि भूमि को उपजाऊ बनाए रखने के लिए इसके बिना फिट स्वस्थ जीवन असंभव है।
मोदीकेयर मीटिंग में हुई बातचीत के अनुसार:सनई की खाद को इसका विकल्प लाखों वर्षों से माना जाता है। कृषि वैज्ञानिकों का अध्ययन बताता है कि मोदीकेयर कंपनी का एक्टिव मैक्स सनई खाद और गोबर खाद का प्रभावी विकल्प है।
एक एकड़ क्षेत्रफल में एक्टिव मैक्स के प्रयोग संलग्न वीडियो का अनुसरण करते हुए किसानों को एक एकड़ में करना चाहिए । इससे 50प्रतिशत से अधिक उत्पादन भी संभव है।
संत तुलसीदास महाविद्यालय के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पीछे मैरिज हाल में यह जानकारी एक्टिव मैक्स का यूज अपने खेतों में कर चुके किसानों ने भी दी।
ग्राम पंचायत भटपुरा के किसान शुभम सिंह से नजरिया न्यूज ने टिप्पणी चाही तो उन्होंने कहा कि एक्टिव मैक्स का उपयोग हर्बल उत्पाद के लिए पूरे विश्व में हो सके तो अनिवार्य कर देना चाहिए।यह जागरूकता हमारे देश में बढ़ती है तो विश्व के सारे लोग भारत का ही कृषि उत्पाद अधिक मूल्य पर खरीदेंगे।





















