= उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने कोचाधामन प्रखंड के ग्राम पंचायत- नजरपुर एवं पुरन्दाहा का किया भ्रमण
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज 05फरवरी
भाप्रसे के पदाधिकारी उप विकास आयुक्त किशनगंज स्पर्श गुप्ता ने आज कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत नजरपुर एवं पुरन्दाहा का भ्रमण किया । उप विकास आयुक्त ने ग्राम पंचायत- नजरपुर अन्तर्गत अवस्थित उमवि भेभड़ा में खेल मैदान निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, कोचाधामन से स्पष्टीकरण पूछने तथा एक सप्ताह का मानदेय कटौती करने का निदेश दिया तथा ग्राम पंचायत-बलिया अन्तर्गत अवस्थित खेल मैदान निर्माण हेतु चिन्हित उवि आलमनगर परिसर को अविलम्ब अतिक्रमण मुक्त कराने का निदेश अंचलाधिकारी, कोचाधामन को दिया गया तथा अतिक्रमण मुक्त होने के पश्चात कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करने का निदेश कार्यक्रम पदाधिकारी, कोचाधामन को दिया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत- बलिया एवं हल्दीखोड़ा में अविलम्ब कार्य प्रारंभ कराने का निदेश कार्यक्रम पदाधिकारी, कोचाधामन को दिया गया।

किशनगंज, बिहार -ग्राम पंचायतों के विकास में उदासीनता पर शासन सख्त,नजरपुर ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, कोचाधामन से स्पष्टीकरण पूछने तथा एक ग्राम पंचायत- नजरपुर अन्तर्गत अवस्थित उमवि भेभड़ा में खेल मैदान निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, कोचाधामन से स्पष्टीकरण पूछने तथा एक सप्ताह का मानदेय कटौती करने का निदेश दिया मानदेय कटौती करने का निदेश दिया…
एतद् क्रम में उमवि भेभड़ा में मध्याह्न भोजन का निरीक्षण करते हुए मेनु के अनुसार गुणवत्तायुक्त पोषाहार उपलब्ध कराने का निदेश प्रधानाध्यापक, उमवि भेभड़ा को दिया गया। साथ ही उपस्थित पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, कोचाधामन को खेल मैदान का निर्माण कार्य निर्धारित विशिष्टियों के अनुरूप कराने का निदेश दिया गया। सचेत किया गया कि गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य नहीं किये जाने की स्थिति में दोषी मनरेगा कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, किशनगंज के साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, कोचाधामन, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक एवं संबंधित पंचायत रोजगार सेवक के साथ-साथ संबंधित मुखिया सहित अन्य स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे।























