नजरिया न्यूज़ मोतिहारी। शराबबंदी वाले बिहार में शराब कारोबारियों ने एक बच्चे की जान ले ली है । आपको बता दें कि शराब तस्करों ने भट्टियों में बनने वाली देशी शराब को जमीन के नीचे छिपा रखा था, जिसमें डूबकर चार साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया है, लोगों में इसको लेकर काफी गुस्सा देखा जा रहा है।
वही इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने इसकी सूचना सुगौली थाने को दी जिसके बाद सुगौली थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंच बच्चे शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि मोतिहारी एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की तत्काल जांच और त्वरित कार्रवाई के लिए सदर डीएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है और निर्देश दिया है कि उक्त शराब कारोबारी की पहचान कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 
बताते चले तो प्राप्त जानकारी के अनुसार सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी मानसिंघा पंचायत के वार्ड नंबर पांच में नदी के समीप सरस्वती मां के प्रतिमा का विसर्जन हो रहा था इसी दौरान शराब तस्करों ने नदी के समीप गड्डे में शराब बनाने वाले शराब तस्कर ड्रम में शराब छुपाकर जमीन के नीचे रखा था। जिसमे गांव के ही 4 वर्षीय बालक मोरेलाल सहनी की डूबने से मौत हो गई।
घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए और हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद सुगौली थाना पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की है और निर्देश दिया कि अगर यह मामला सत्य है तो शराब कारोबारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।























