- छात्राओं ने समय से पहले गेट बंद होने का लगाया आरोप
- एसडीओ ने दिया जांच का आदेश
समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा दलसिंहसराय में आज शनिवार को शुरू हुई। इस बीच परीक्षा के पहले ही दिन पहली पाली में दलसिंहसराय के आरबी कॉलेज में छात्रों के द्वारा हंगामा और छात्राओं पर पुलिस की लाठीचार्ज की घटना सामने आई। बताया गया है कि परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे दर्जनों छात्रों को प्रवेश नहीं देने पर विवाद खड़ा हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। इस घटना से नाराज छात्र और उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
इस दौरान छात्राओं ने जब जबरन गेट खोलने की कोशिश की तो स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान कई छात्राएं लाठीचार्ज में घायल हो गई। इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुरूष पुलिस को छात्राओं पर लाठीचार्ज करते और छात्राओं को भागते हुए देखा जा रहा है।
वहीं मौके पर मौजूद छात्राओं ने बताया कि हमलोग समय से केंद्र के बाहर पहुंच गए थे, लेकिन प्रशासन ने समय से पहले ही मुख्य गेट बंद कर दिया था। जब हमलोगों ने अंदर जाने की कोशिश की तो गेट बंद कर दिया गया। लाचार होकर गेट के अंदर जाने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
इसी दौरान आक्रोशित कुछ छात्राएं अपने अपने अभिभावकों के साथ अनुमंडल कार्यालय के गेट पर आकर बैठ गई और उक्त परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक पर मनमानी करने एवं पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करने को लेकर हंगामा करने लगे।
इस संबंध में पत्रकारों द्वारा उक्त परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट
विशाल कुमार से मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी नहीं बता सकते हैं जो भी जानकारी लेनी हो ऊपर के वरीय अधिकारी से लिया जाय।
वंही अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक के रिपोर्ट के मुताबिक 66 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित है।
पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज को लेकर उन्होंने कहा कि डीएसपी को वैसे पुलिस को चिन्हित कर कार्रवाई करने को निर्देश दिया है।
वंही उन्होंने छात्र-छात्राओं से परीक्षा के महत्व को समझते हुए समय पर आने की अपील की और शांति पूर्वक परीक्षा देते हुए, अफवाहों पर ध्यान न देते हुए प्रशासन को सहयोग देने की बात कही।