– फाइलेरिया व्यक्ति को विकलांग और कुरूप बना देने वाली बीमारी है
– संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है फाइलेरिया
– 10 फ़रवरी से खिलाई जाएगी सर्वजन दवा
बेतिया, 1 फ़रवरी 2025
शिक्षा भवन बेतिया में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीपीएम
तथा बीआरपी का फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के सफलता को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्रा ने बताया की फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति को विकलांग और कुरूप बना देती है। इस बीमारी से व्यक्ति के जीवन पर बड़ा प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, उन्होंने बताया की फाइलेरिया का संक्रमण आमतौर पर बचपन में ही लग जाता है एवं इसका प्रभाव हाथीपांव होने में 5 से 15 वर्ष लग जाते हैं, फाइलेरिया बीमारी संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है,इस बीमारी के कारण शरीर में मुख्यतः हाथ, पैर, पुरुषों के हाइड्रोसील तथा महिलाओं के स्तन में विकृतियां आने लगती है तथा व्यक्ति विकलांग की तरह हो जाता है, इसका सीधा प्रभाव व्यक्ति के आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है, इस बीमारी से बचाव हेतु 10 फरवरी 25 से आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर घूम कर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का कार्यक्रम सरकार के निर्देशानुसार शुरू हो रहा है, तथा 3 दिन बूथ कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा सभी विद्यालयों में इस बीमारी से बचाव हेतु एल्बेंडाजोल एवं डी.ई.सी. की दवा उम्र अनुसार डोज में दवा खिलाने का कार्यक्रम किया जाएगा। यह दवा खाना खाने के बाद ही खाना है यह दवा पूर्ण रूपेण सुरक्षित है। 5 से 6 राउंड साल में सिर्फ एक डोज दवा खाकर फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है, इस प्रशिक्षण में पिरामल स्वास्थ्य के प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को छोड़कर सभी व्यक्तियों को यह दवा खानी है, ताकि अपने गांव अपने जिला एवं अपने राज्य से फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी का उन्मूलन किया जा सके।
मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्रा, पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि राजू सिंह, अब्दुल्लाह अंसारी, शिक्षा विभाग से दिव्यांक कुमार श्रीवास्तव, श्यामसुंदर कुमार भीडीसीओ प्रशांत कुमार तथा गणेश कुमार गोप तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।