दुर्केश सिंह, संपादकीय प्रभारी नजरिया न्यूज, 01फरवरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट 2025 शनिवार, एक फ़रवरी को संसद में पेश होगा।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवां आम बजट पेश करेंगी।
इसके साथ ही वह, मोराजी देसाई के 10 बजट पेश करने के रिकॉर्ड के क़रीब पहुंच गई हैं। मोरारजी देसाई ने वित्त मंत्री के रूप में 1959 से 1964 के बीच छह बजट और 1967 से 1969 के बीच चार बजट पेश किए थे।
विभिन्न प्रधानमंत्रियों के नेतृत्व में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नौ और प्रणब मुखर्जी ने आठ बजट पेश किए थे।
लगातार एक साथ आठ बजट पेश करने का रिकॉर्ड निर्मला सीतारमण के नाम होने जा रहा है।उन्हें 2019 में मोदी के दूसरे कार्यकाल में पूर्णकालिक वित्त मंत्री बनाया गया और जब 2024 में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी तो ये मंत्रालय सीतारमण के ही पास रखा गया। प्रत्येक बुद्धिजीवी के मन में एक ही सवाल है कि क्या भारत की सबसे बड़ी चीज आज के आम बजट में मिल पाएगी। 75गणतंत्र दिवस बीत जाने के बाद भी सबसे बड़ी चीज से अधिकांश लोग क्यों वंचित है?