संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
पलासी प्रखंड के देहती पेट्रोल पंप के पास एक भयानक एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गईं। इस हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए, जिनमें से एक का नाम आरीफ पिता जाहिद खान है। घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए डॉक्टर चंदन कुमार ने रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंचे हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू किया है। इस बीच, भीखा पंचायत मुखिया आदिल रेजा और सरपंच रजाबुल खान भी मौके पर पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने घायलों के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है