नजरिया न्यूज अभिमन्यु मिश्रा, छातापुर सुपौल।छातापुर थाना क्षेत्र स्थित डहरिया पंचायत के वार्ड नंबर तीन में गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसा में एक मासूम बच्ची की जान चली गई। स्थानीय मुखिया द्वारा सड़क निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी भराई का काम कर रहे ट्रैक्टर ने एक 22 माह की बच्ची पिहु को कुचल दिया। मृत बच्ची अमित कुमार झा की पुत्री बताई जाती है। 
हादसा उस समय हुआ जब बच्ची अपनी दादी के साथ घर के दरवाजे पर खेल रही थी और मिट्टी लदे ट्रैक्टर को चालक पीछे की ओर ले जा रहा था। इसी क्रम में दरवाजे पर खेल रही बच्ची को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर का चालक एक नाबालिग लड़का था, जो ट्रैक्टर मालिक छोटेलाल यादव का पुत्र बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चालक ने अपने कानों में ईयरफोन लगा रखा था, जिस कारण वह पीछे से रुकने की आवाज देने के बावजूद वह सुन नहीं पाया। हालांकि, उसे आवाज लगाने की कोशिश की गई थी, लेकिन ईयरफोन के कारण वह सुन नहीं सका और बच्ची को कुचलते हुए ट्रैक्टर लेकर पीछे चला गया। मृत बच्ची के पीड़ित पिता ने चालक पर नशे में होने का आरोप भी लगाया।
घटना के बाद बच्ची को गंभीर अवस्था में छातापुर सीएचसी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज घटना के लिए जिम्मेदार ट्रैक्टर को ट्राली सहित कब्जे में लिया है, जिसपर आगे पीछे कहीं भी नंबर अंकित नहीं है। हालांकि मृत बच्ची के पीड़ित पिता द्वारा थाने में दिए आवेदन में ट्रैक्टर का इंजन व चेचिस नंबर अंकित किया है। इधर, मृत बच्ची के पिता का कहना है कि मुखिया के द्वारा 4-5 लाख रुपये का लालच देकर सौदेबाजी करने की कोशिश की जा रही थी,
जो उन्हें मंजूर नहीं हुआ। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद से परिवार में शोक व्याप्त है। वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।























