बीरेंद्र पांडेय, शिक्षा संवाददाता किशनगंज, 21जनवरी।
आज प्रगति यात्रा के दौरान किशनगंज में मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा किशनगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत हालामाला में मनरेगा द्वारा निर्मित खेल मैदान, जल-जीवन-हरियाली तालाब तथा open Gym का उद्घाटन किया गया एवं स्वच्छ भारत मिशन/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत गोबरधन योजना के बायोगैस प्लांट का उद्घाटन किया गया एवं जीविका के स्वयं सहायता समूह “गौरी” को गोबरधन प्लांट के संचालन हेतु प्रतीकात्मक चाबी सौंपा।
बिहार -मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा के क्रम में आज आगमन हुआ…
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा नव निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर (CSC)के उद्घाटन के रूप CSC से संबंधित लाभुकों को प्रतीकात्मक चाबी दिया गया। इसके अलावा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा WPU के सामने कचरे से कला (Waste to Art) प्रदर्शनी एवं LSBA टीम द्वारा तैयार भ्रमण स्थल के प्रारूप के रूप मे तैयार आदर्श गाँव,मोतिहारा के मॉडल का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री,द्वारा विभिन्न विभागों के स्टॉल प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया एवं कार्यक्रम स्थल के पास में स्थित चाय बगान का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर मिशन निदेशक, LSBA द्वारा गोबरधन योजना से संबंधित लाभुकों को बायोगैस जलाने हेतु चूल्हे का वितरण किया गया।























