वीरेंद्र चौहान/बीरेंद्र पांडेय, नजरिया न्यूज 20जनवरी।
विकास नायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर आज मंगलवार को किशनगंज पहुंचेंगे। उनके आगमन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है।
कार्यक्रम के अनुसार करीब तीन घंटे तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में रहेंगे।
प्रगति यात्रा पर पहुंच रहे सदी के महान पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले को 350 करोड़
की योजनाएं देंगे।
सीएम श्री कुमार अरबों की विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश सुबह 10 : 30 बजे हेलीकॉपटर से किशनगंज जिले के ठाकुरगंज के कटहलडांगी स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। शिलान्यास व भ्रमण के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय हेलीपैड आएंगे जहां से सड़़क मार्ग से ग्राम पंचायत हालामाला जाएंगे।
किशनगंज, बिहार -मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर आज मंगलवार को किशनगंज पहुंचेंगे। सीएम के आगमन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। करीब तीन घंटे तक मुख्यमंत्री जिले में रहेंगे। प्रगति यात्रा पर पहुंच रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले को 350 करोड़ (3.5अरब) की सौगात देंगे। सीएम श्री कुमार अरबों की विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10 : 30 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉपटर से किशनगंज जिले के ठाकुरगंज के कटहलडांगी स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे …
सीएम नीतीश कुमार विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे। फिर महेशबथना में शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कोचाधामन के डेरामारी में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन के बाद किशनगंज शहर के खगड़ा देव घाट का मुआयना सहित रमजान नदी के जीर्णोद्धार का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री जिला परिषद स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। डीएम विशाल राज ने बताया कि सीएम के प्रगति यात्रा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। एसपी सागर कुमार ने कहा कि सीएम की यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।























