समस्तीपुर/दलसिहसराय
(राज कुमार सिंह)
गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभाकक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के पावन अवसर पर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों के द्वारा विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा निकाली जाने वाली झांकी के विषय पर मुख्य रूप से विस्तृत से चर्चा करते हुए विमर्श किया गया। विमर्श अनुसार सभी प्रतिभागियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने विषयों के संबंधित झांकी की तैयारी प्रारंभ कर दें। जिसकी समीक्षा आगामी 24 जनवरी 2025 को की जाएगी।
साथ ही भीषण ठंढ को लेकर सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा निकाले जाने वाले प्रभात फेरी कार्यक्रम को स्थगित किया गया।साथ ही अनुमंडलाधिकारी ने मुख्य समारोह स्थल सहित सभी विभागों को कई निर्देश दिए।
मौके पर बैठक में मुख्य रूप से भूमि सुधार उप समाहर्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक,
प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी,अनुमंडलीय अस्पताल उपाध्यक्ष सहित सभी विभागीय पदाधिकारी एवं सरकारी व गैर विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि मौजूद थे।
पुलिस वाहन से टकराई बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
शादी समारोह से लौटकर बस पकड़ने जा रहे थे, शिक्षिका पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़ नजरिया न्यूज़, अररिया। अररिया...























