-10 फ़रवरी से खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा
मोतिहारी। 17 जनवरी
जिला मलेरिया कार्यालय में डीवीभीडीसीओ डॉ शरत चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में एमडीए कार्यक्रम की तैयारी एवं सफलता को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि जन-जागरूकता के साथ आगामी 10 फ़रवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान शुरू होगा और फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी। इस बैठक में भीडीसीओ, पिरामल स्वास्थ्य, सिफार के जिला एवं प्रखंड प्रतिनिधि आदि शामिल हुए। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि फाइलेरिया एक बार होने पर जीवन में कभी ठीक नहीं होता है। यह मच्छर के काटने से फैलने वाला रोग है।
इसलिए इससे जन समुदाय को सुरक्षित रहने के लिए आसपास स्वछता जरुरी है। जनसमुदाय को वर्ष में एकबार खिलाई जाने वाली सर्वजन दवा का सेवन के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। प्रचार प्रसार के लिए जन प्रतिनिधियों का सहयोग बहुत जरुरी है।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी के द्वारा सिफार के जिला प्रतिनिधि बिनोद श्रीवास्तव से रोगी हित धारक मंच का गठन कर कार्यक्रम में सहयोग, जन जागरूकता आदि की जानकारी ली गई।
उन्होंने चार प्रखंड में चल रहे रोगी हित धारक मंच का गठन, स्कूल एवं समुदाय मे जागरूकता अभियान चला कर फाईलेरिया बीमारी के प्रति लोगो को जागरूक करने, एमएमडीपीकिट वितरण की बातें बताईं। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा, भीडीसीओ धर्मेंद्र कुमार, सत्यनारायण उरांव, गौतम कुमार, राकेश कुमार, रविंद्र कुमार, सिफाऱ जिला प्रतिनिधि विनोद श्रीवास्तव, बिट्टू कुमार, पीरामल समन्वयक, भीडीसीओ व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।























