= अकेले सोनभद्र ही इतना संसाधन संपन्न है कि स्विट्जरलैंड बनने की क्षमता रखता है: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
अनिल उपाध्याय, नजरिया न्यूज ब्यूरो, पूर्वांचल 16जनवरी।
सोनभद्र में 16जनवरी को विधायक खेल महाकुंभ का समापन हुआ। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। खेल महाकुंभ का सबसे अधिक रोमांचक और उत्साहवर्धक प्रतियोगिता रस्सी खेल खींच रही। इस खेल में 65वर्ष के ऊपर के प्रतिभागियों ने भाग लिया। खेल महाकुंभ समापन अवसर पर बच्चियों ने कबड्डी खेल में हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम से विधायक खेल महाकुंभ की अंतिम प्रतियोगिता रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई परियोजनाओं का इस खेल महाकुंभ में लोकार्पण किया और कहा: सोनभद्र जिला इतना संसाधन संपन्न है कि अकेले ही स्विट्जरलैंड बनने की क्षमता रखता है।
समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी खेलों में प्रथम रहे प्रतिभागियों को अपने कर कमलों से मेडल भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल, प्रदेश सरकार में मंत्री और सोनभद्र के लाल संजय कुमार गौण, विधायक भूपेश चौबे, विधायक अनिल मौर्या , विधानपरिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत नारायण सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष सोनभद्र श्रीमती राधिका पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्त, पूर्व सांसद राम शकल आदि की विधायक खेल महाकुंभ समारोह में गरिमामय उपस्थिति रही।
पुलिस वाहन से टकराई बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
शादी समारोह से लौटकर बस पकड़ने जा रहे थे, शिक्षिका पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़ नजरिया न्यूज़, अररिया। अररिया...





















