मीरा प्रवीण वत्स, विशेष संवाददाता नजरिया न्यूज, 22दिसंबर।
पांच सौ से अधिक आबादी वाले गांवों को प्रधानमंत्री सड़क से जोड़ने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है
दिशा की बैठक में यह जानकारी विभागीय अधिकारियों ने क्षेत्रीय सांसद राम भुआल निषाद को दी
विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में शनिवार को हुई बैठक में जिले के विकास कार्यों पर चर्चा हुई। गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर भी बैठक गरम रही।समाजवादी पार्टी सांसद रामभुआल निषाद बैठक में जिले के विकास कार्यों पर चर्चा दौरान सड़कों की प्रगति के विषय में भी सवाल उठाए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 500 से अधिक आबादी वाले गांवों को प्रधानमंत्री सड़क से जोड़ने का प्रस्ताव भेजा गया है।
सपा सांसद रामभुआल निषाद ने मीडिया से बात करते हुए अमित शाह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अमित शाह को समझ होना चाहिए। यह समाज ही है जो अर्श से फर्श तक लाता है। इतना बड़ा नेता होकर बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ बयानबाजी करना उचित नहीं है। उन्हें समझना चाहिए कि ऐसी बातों से समाज में गुस्सा फैलता है।” उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी और पूरा देश इस बयान के विरोध में है। फिलहाल बैठक में सुल्तानपुर जिले के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। डीएम कृतिका ज्योत्सना और सीडीओ अंकुर कौशिक ने जिले में चल रही विकास योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है।
सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश-दिशा की बैठक में सांसद ने लिया भाग, अधिकारियों ने दी विकास कार्यों की स्थिति की जानकारी- खराब सड़क पर तल्ख रहा प्रतिनिधियों का तेवर
बैठक में सुल्तानपुर जिले के सभी पांच विधानसभा के विधायक और एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने भी भाग लिया। विधायक विनोद सिंह (सुल्तानपुर), राजेश गौतम (कादीपुर), राज बाबू उपाध्याय (जयसिंहपुर), ताहिर खान (इसौली) और सीताराम वर्मा (लंभुआ) सहित अधिकारीगण बैठक में मौजूद भी रहे।
बैठक की समाप्ति के बाद इसौली विधायक ताहिर खान ने बताया कि सभी एजेंडों पर विस्तृत चर्चा की गई और जिले में विकास कार्यों को लेकर सकारात्मक समीक्षा की गई।
बिजली सेवाओं की स्थिति और सड़क की जर्जर स्थिति पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी दिखी। जिला पूर्ति, शिक्षा और बिजली विभाग को चेताया गया।
टूटी सड़कों का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए सांसद ने सुधार लाने की नसीहत दी।
ग्रामीण अभियंत्रण अभियंता को गांवों में टूटी सड़कों को जल्द सही कराकर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया। विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी ने हलियापुर मार्ग, भवानीगढ़ से कापा मार्ग के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ कार्य पूरा न होने पर नाराजगी जाहिर की। राशन कार्डों की स्थिति व पात्रों तक सुविधा का लाभ न पहुंच पाने पर डीएम से रिपोर्ट बनाकर शासन में भेजने के लिए कहा गया। इसौली विधायक ताहिर खान ने कांशीराम आवासों में अवैध रूप से रहने वालों का मुद्दा उठाया और आवासों का सत्यापन कराने के लिए कहा।
इस मौके पर डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना, एसपी सोमेन बर्मा, सीडीओ अंकुर कौशिक, एडीएम प्रशासन गौरव शुक्ला, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, सदस्य विधान परिषद प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह, विधायक लम्भुआ प्रतिनिधि पंकज वर्मा आदि मौजूद रहे।























