मीरा प्रवीण वत्स, विशेष संवाददाता नजरिया न्यूज, 21दिसंबर।
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह ने लोक सभा में तंज कसा था। बाबा साहब डॉक्टर आंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के बयान से लोकसभा और लोकसभा के बाहर ज़बरदस्त हंगामा हुआ था।
अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के दौरान राज्य सभा में अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा था कि “अभी एक फ़ैशन हो गया है.. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।”
अभी एक फ़ैशन हो गया है.. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” जैसे तंज पर सुलतानपुर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते भाजपाई…
लोकसभा अमित शाह की उक्त टिप्पणी से नाराज सपाइयों ने शनिवार को सुल्तानपुर कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट में सपाइयों को ने पुलिस के प्रतिरोध के बावजूद प्रदर्शन किया ।
कहा जाता है कि बंद गेट खोलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे सपाइयों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन को सौंपा।
इससे पहले पार्टी कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए सपा नेता, कार्यकर्ता और समर्थक भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे।
प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, पूर्व विधायक अनूप संडा, अरुण वर्मा, कादीपुर विधानसभा से कई विधायक रह चुके भगेलूराम, विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू, पृथ्वीपाल यादव, गुफरान सैफी, अधिवक्ता सभा के अशोक सिंह बिसेन, सबीहल हुसैन समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी संख्या प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे।























