– एचडब्लूसी में गर्भवती महिलाओं, शिशु व आम लोगो को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का किया निरिक्षण
– क़्वालिफाई होने के बाद मिलेगा एनक्यूएएस प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र
मोतिहारी, 12 दिसंबर
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण हेतु सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र के विश्लेषण करने हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर पटना से आई दो सदस्यीय टीम के द्वारा जिले के चकिया प्रखंड अन्तर्गत “लखनी
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर’ का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान राज्य स्तरीय टीम में उपस्थित पिरामल के डॉ प्रवीण रंजन मोहराना एवं पियूष रंजन के द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर गर्भवती महिलाओं, शिशु, बुजुर्गो व आम लोगो को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का निरिक्षण किया। मौके पर उपस्थित टीम ने बताया की क़्वालिफाई होने के बाद ही एचडब्लूसी को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। मूल्यांकन के दौरान टीम द्वारा सभी अलग अलग कमरों में मिलने वाली स्वास्थ्य व्यवस्था का गहनता से एक एक बिन्दुओ का मूल्यांकन किया। इस दौरान रजिस्टर चेक करने के साथ ही उपस्थित महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य जाँच कराने आए लोगों से फीड बैक लिया।
स्वास्थ्य उप केंद्र पर उपलब्ध हैं 136 तरह की दवाएं उपलब्ध है :
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी भारत भूषण ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 136 तरह की दवाएं 14 प्रकार के जाँच उपलब्ध है। केंद्र पर सीएचओ द्वारा स्वास्थ्य जाँच के साथ ही कई प्रकार के एक्टिविटी कराए जाते है।लोगो को अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया जाता है। गंभीर बीमारी के लक्षण होने पर बड़े अस्पताल में रेफर किया जाता है। इससे क्षेत्र के स्थानीय लोगों को लाभ मिल रहा है। 70% से ऊपर स्कोर मिलने पर नेशनल सर्टिफिकेशन मिलेगा।उन्होंने बताया की स्वास्थ्य केंद्र का 8 मानकों पर मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही भारत सरकार द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।
मौके पर राज्य स्तरीय टीम में पिरामल के डॉ प्रवीण रंजन मोहराना एवं पियूष रंजन, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी भारत भूषण, पिरामल के जिला प्रतिनिधि राजेश गिरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंदन कुमार सीएचओ विजय भगत, एएनएम, आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थें।























