– तंकुहा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, मधुबनी में सीएचओ के नेतृत्व में चलेगा अभियान
बेतिया, 10 दिसम्बर
फाइलेरिया रोग के गंभीरता के बारे में जन समुदाय को जागरूक करने हेतु विभाग द्वारा रोगी हित धारक मंच का गठन कर फाइलेरिया उन्मूलन का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत आज मंगलवार को तंकुहा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, मधुबनी सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र एरिया मे रोगी हित धारक मंच का गठन करते हुए सीएचओ पवन वर्मा के नेतृत्व् मे स्वास्थ्य कर्मियों, जनप्रतिनिधियों, आमजनों के साथ बैठक कर फाइलेरिया के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को अभियान के समय सर्वजन दवा खाने का संकल्प दिलाया गया। मौके पर सीएचओ पवन वर्मा ने कहा की दीवाल लेखन, डीलर के बोर्ड पर जागरूकता संदेश के साथ ही समुदाय स्तर पर लगातार बैठक आयोजित की जाएगी। आस पास के विद्यालय आशा व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को लगाकर बच्चों को दवा खाने के तरीके से भी अवगत कराया जाएगा। मौके पर वहीं मुखिया मोहम्मद फारूक अंसारी, पूर्व मुखिया सुभाष कुशवाहा, वार्ड सदस्य धीरज महतो, नगी लाल गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह, आशा फसीलेटर रिंकू देवी, रीता देवी, आशा गीता देवी, ममता देवी, दुर्गावती मिश्रा, कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षक अंशु मिश्रा, अनुराधा लाल, गुड़िया कुमारी, रंजु कुमारी तथा 6 फैलेरिया के मरीज ने भी खुद दवा खाने और लोगों को दवा खिलाने का संकल्प लिया। मुखिया सुभाष कुशवाहा ने अपने पंचायत मे साफ सफाई तथा जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया। मौके पर सिफार प्रतिनिधि बिनोद श्रीवास्तव, मुखिया, वार्ड पार्षद, आशा, एएनएम, फाइलेरिया रोगी, शिक्षक व अन्य लोग उपस्थित थें।