समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
थाना क्षेत्र अंतर्गत आये दिन लगातार गोलीबारी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।लोगों के बीच चर्चा करते देखा जा रहा है कि अपराधियों को पुलिस की ख़ौफ ही खत्म होते देखने को मिल रहा है।अब लोग दहशत में है। बेखौफ अपराधियों का तांडव एक बार फिर शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े 9 बजे को थाना क्षेत्र के जनता चौक जाने वाले मार्ग के कमरांव प्राथमिक विद्यालय के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाइक लूट पाट के दौरान एक युवक को सीने के पंजरे में गोली मार दी। जिससे वह जख्मी हो गया। जख्मी युवक को थाने की 112 नम्बर की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकत्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी समस्तीपुर में एक निजी अस्पताल में इलाजरत है जहां आज फंसे हुए गोली निकालने के लिए ऑपरेशन किया जा रहा है।
जख्मी बाइक सवार युवक की पहचान बुलाकिपुर पंचायत के वार्ड 9 निवासी शंकर राम के 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है कि युवक दलसिंहसराय के एक मॉल में काम करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान कमरांव प्राथमिक विद्यालय खजूरबाना के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर बाइक रोकते हुए बाइक मांगा। लेकिन युवक ने जब बाइक देने से इनकार कर दिया तो बदमाशो ने सीने में गोली मारकर उसका लेपटॉप वाला बैग छीनकर अपनी बाइक से फरार हो गया।
इस संबध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि युवक को गोली लगी है। लेकिन कोई लूटपाट नहीं हुई।जख्मी युवक के होश में आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। जख्मी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।