=वक्ताओं ने कहा- किशनगंज आने वाले बांग्लादेशी हिंदुओं को दिया जाए दो -दो कट्ठा जमीन-हम दो-दो कट्ठा देने के लिए तैयार हैं
वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।05 दिसम्बर।
देश का जिला और बिहार प्रदेश में स्थित किशनगंज से बांग्लादेश सीमा की दूरी 17-18किमी है। बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यक हैं।बंगलादेशी हिन्दू हित संघर्ष समिति किशनगंज के तत्वावधान में गुरुवार को बंगलादेश हिन्दू, सिक्ख, जैन एवं बौद्धों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध जन सभा एवं मौन आक्रोश मार्च के साथ ही जिला समाहरणालय में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर धरमगंज रेलवे फाटक से सटे हनुमान मंदिर परिसर में सर्वप्रथम जन सभा आयोजित हुई और यहां से मौन आक्रोश मार्च निकाला गया।
नगर भ्रमण करते हुए आक्रोश मार्च समाहरणालय पहुंचा। यहां जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में एडीएम अम्ररेन्द्र प्रसाद को बंगलादेशी हिन्दू हित संदर्भ समिति के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप गया ।
इस अवसर पर ज्ञापन देने आए प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संघचालक अमर चन्द यादव, संघ के स्वयंसेवक नागराज नखत, सुखदेव, विभाग कार्यवाह जिला कार्यवाह हरदेव , कार्यक्रम संयोजक सह जिला कार्यवाह संजय कृष्ण संघ के स्वयंसेवक सह अधिवक्ता संघ अध्यक्ष, शिशिर कुमार , अधिवक्ता जयकिशन प्रसाद कुशवाहा, अधिवक्ता संजय श्रीवास्तव, वनवासी कल्याण आश्रम के गौतम पौद्दार, कुमार विशाल एवं अन्य प्रमुख समिति के प्रतिनिधि मंडल सदस्य शामिल थे।
महामहिम राष्ट्रपति को दिये गये ज्ञापन के मुताबिक बांग्लादेश में हिन्दू, सिक्ख, जैन एवं बौद्धों पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हों, इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण कारावास से मुक्त करें।बंगलादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओ पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यत चिंताजनक है तथा इस जिला के हम नागरिक जन इसकी भर्त्सना करते हैं। वर्तमान बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार रोकने के जगह केवल मूकदर्शक है।
विवशतावश बंगलादेश के हिन्दूओं द्वारा स्वरक्षण हेतु लोकतांत्रिक पद्धति से उठायी गई आवाज को दवाने हेतु उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है।
इस महत्त्वपूर्ण समय में इस जिला के हम आम जनसमाज बंगलादेश के पीड़ितों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करते हैं तथा अपनी सरकार से इस हेतु हरसंभव प्रयास की माँग करते हैं, ताकि विश्व में शान्ति एवं भाईचारा बना रहे।
अपील है कि हमारी चिन्ताओं से स्वयं अवगत होते हुए
इस पर आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रधानमंत्री तक आवाज पहुंचाई जाए।
विचार मंच के विभिन्न संगठनों में पर्यावरण सह प्रांतीय अधिकारी देवदास ,सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, विहिप जिला मंत्री संजय सिंह, जिला संपर्क प्रमुख लक्ष्मीनारायण , चंद्र किशोर राम, चिंटू त्रिपाठी, राजेश गुप्ता, कुमार विशाल उर्फ डब्बा, संजय पासवान एवं सभी संगठनों के प्रतिनिधि में जिला के आमजन समाज बड़ी संख्या में मातृ शक्ति सहित लोग आक्रोश मार्च में शामिल हुए।