= जैन को 2017 में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग से जु़ड़े एक केस में गिरफ्तार किया गया था
= ईडी ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ किया था. उनके ख़िलाफ़ चार कंपनियों के जरिये पैसे के अवैध लेन-देने का आरोप है
प्रतिभा सिंह, नजरिया न्यूज संवाददाता दिल्ली,11नवंबर।
सत्येंद्र जैन दिल्ली सरकार के मंत्री रहे हैं. उनके पास दिल्ली के गृह और स्वास्थ्य विभाग के अलावा ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी, उद्योग, शहरी विकास, बाढ़-सिंचाई और जल संसाधन जैसे विभागों की जिम्मेदारी थी।
जैन को 2017 में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग से जु़ड़े एक केस में गिरफ्तार किया गया था।ईडी ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ किया था।उनके ख़िलाफ़ चार कंपनियों के जरिये पैसे के अवैध लेन-देने का आरोप है।जैन दिल्ली की शकूर बस्ती से विधायक हैं और अरविंद केजरीवाल के सबसे नज़दीकी सहयोगियों में शुमार हैं।
जैन 2011 में अन्ना हजारे के नेतृत्व में शुरू हुए एंटी करप्शन मूवमेंट में शामिल थे. इसके ठीक एक साल बाद जब आम आदमी पार्टी का गठन हुआ तो वो केजरीवाल के साथ इसमें शामिल हो गए।
जैन को 2017 में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग से जु़ड़े एक केस में गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ किया था. उनके ख़िलाफ़ चार कंपनियों के जरिये पैसे के अवैध लेन-देने का आरोप है।
वहीं जैन और आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह 2013 में इन कंपनियों से अलग हो गए थे। उसके बाद इन कंपनियों की गतिविधियों के बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं है।
जैन के ख़िलाफ़ पहले भी भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हुए हैं। सीबीआई ने 2018 में पीडब्ल्यूडी की एक क्रिएटिव टीम को टेंडर देने में कथित अनियमितता के मामले में भी उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज किया था।
2016 में जैन की आर्किटेक्ट बेटी को लेकर भी विवाद हुआ। आरोप लगा कि जैन ने अपनी बेटी को मोहल्ला क्लीनिक का एडवाइज़र बनाया. विवाद होने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया. जैन ने कहा कि यह मानद पद था। इसके लिए उनकी बेटी को कोई वेतन नहीं दिया जाता था।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा:
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को ज़मानत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “सत्येंद्र जैन को भी दो साल से ज़्यादा जेल में रहने के बाद बेल मिल गई. इनका कसूर क्या था? इनके यहां कई कई बार रेड हुई. एक पैसा भी नहीं मिला.”
उन्होंने कहा, “इनका कसूर सिर्फ़ इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लिनिक बनाए और दिल्ली के सभी लोगों का पूरा इलाज मुफ़्त कर दिया. मोहल्ला क्लिनिक बंद करने के लिए और ग़रीबों का फ्री इलाज रोकने के लिए मोदी जी ने इन्हें जेल में डाल दिया. लेकिन भगवान हमारे साथ है. आज ये भी रिहा हो गए.”
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर ‘सत्यमेव जयते’ लिखा.
वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि सत्येंद्र जैन जी को ज़मानत मिल गई है. वो मोहल्ला क्लीनिक क्रांति के जनक हैं. सरकारी हेल्थ सिस्टम को उन्होंने बेहतर करके दिखाया है.”
उन्होंने कहा, “सत्येंद्र जैन ने दिल्लीवालों के लिए शानदार सरकारी अस्पताल बनवाए. इससे परेशान होकर बीजेपी ने उनको गिरफ़्तार करके साज़िशन जेल भिजवा दिया. उन्हें षड्यंत्र के तहत जेल में डाल दिया.”
मनीष सिसोदिया ने कहा, “आज बीजेपी की साज़िश का पर्दाफाश हो गया है. आज नरेंद्र मोदी और बीजेपी को सत्येंद्र जैन से और दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए.”
वहीं संजय सिंह ने दावा किया कि जेल में रहने के दौरान उनका वज़न 36 किलो कम हुआ है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा.
संजय सिंह ने कहा, “सत्येंद्र जैन जी का वजन 36 किलो कम हो गया. उन्हें और उनके परिवार को बहुत कुछ सहना पड़ा. पीएम मोदी और अमित शाह ने उन्हें तोड़ने की हरसंभव कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हुए.”
उन्होंने कहा, “मोदी जी और बीजेपी वाले कितने भी मुक़दमे लिख लें और जेल में डाल लें लेकिन केजरीवाल जी के सिपाहियों को तोड़ नहीं सकते.”
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “सच्चाई की जीत हुई. दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन जी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी. दो साल की गिरफ़्तारी के बाद आख़िरकार सत्य की जीत हुई.”