- डीएलएसए सेक्रेटरी ने नज़रिया न्यूज़, प्रभात खबर, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण व दैनिक भास्कर से जुड़े 06 मीडियाकर्मियों को दिया थैंक्स लेटर, कहा अच्छा खबर कभरेज के लिए साधुवाद
- आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया गया
नज़रिया न्यूज़ (विवेक प्रकाश), अररिया।
नालसा, बालसा व डीएलएसए के द्वारा मिलने वाले सभी प्रकार के निर्देशो के तहत अररिया जिला मे कार्यरत कई प्रिंट मीडिया, कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व कई वेबपोर्टल डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकार बन्धु अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए अपने निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता से बेहतरीन कभरेज कर जन मानस को जागरूक करने में लगे हुए हैं।
यह बातें बुधवार को न्यायमण्डल अररिया स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ( डीएलएसए ) मे आयोजित जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के निर्देश पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने कही।
उन्होंने कहा कि मीडिया के द्वारा हम डीएलएसए की सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को ग्रामीणों तक साझा कर पाने में सक्षम हो रहे हैं।
अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि चौथा स्तंभ के रूप में मीडिया के बदौलत ही हमसभी डीएलएसए की योजनाओं को धरातल पर लाने में सफल हो रहे हैं। खासकर राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित ख़बरों को अच्छी प्लेसमेंट के साथ प्रकाशित करने में मीडिया की भूमिका को सराहा जाना लाज़मी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने मीडिया से आने वाले पत्रकारों से पुनः अपील किया गया कि पूर्व की भांति आगे भी डीएलएसए से जुड़े खबरो को प्रार्थमिकता के साथ प्रकाशित करते रहे, ताकि अधिक से अधिक लोगो तक इसकी महत्ता को जान सके।
डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने उपस्थित मीडिया कर्मियों से रूबरू होकर यह भी कहा कि आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार जबरदस्त तरीके से करें, ताकि अधिकाधिक लोगो को इससे फायदा मिल सके।
वही, दूसरे सत्र में अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बीते दिनों राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकाधिक प्रचार प्रसार बेहतरीन तरीके से न्यूज़ कभरेज करने के लिए अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने छह (06) मीडिया कर्मियों को थैंक्स लेटर देते हुए सम्मानित किया है।
अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने स्पस्ट रूप से कहा कि जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के कार्यो की जानकारी आम लोगों तक पहुँचता जा रहा है। इसका श्रेय मीडिया कर्मियों को जाता है।
अररिया जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों के मीडिया प्रतिनिधियों की बदौलत ही आमजन डीएलएसए की महत्ता से अवगत होते चले आ रहे हैं।
थैंक्स लेटर प्राप्त करने वालो मे हिंदुस्तान अखबार के विधि संवाददाता विनोद प्रसाद सहित प्रभात खबर अररिया के विधि संवाददाता विनीत प्रकाश, दैनिक जागरण के विधि संवाददाता श्री नरेन्द्र गुप्त, दैनिक भास्कर के विधि संवाददाता श्री मनीष कुमार, नज़रिया न्यूज़ वेबपोर्टल डिजिटल मीडिया के संपादक श्री विकास प्रकाश व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के न्यूज़-18 के जिला संवाददाता सतीश कुमार मिश्रा आदि है।
अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी 14 दिसम्बर 2024 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में भी अच्छा कभरेज करने वाले मीडिया हाउस के पत्रकारों को सम्मानित किया जा सकता है।
इस संबंध में प्रभात खबर के विधि संवाददाता विनीत प्रकाश ने बताया कि डीएलएसए की तमाम खबरों को प्रमुखता के साथ उनके ब्यूरो चीफ मृगेन्द्र मणि सिंह छापते चले आ रहे हैं। विनीत प्रकाश ने थैंक्स लेटर मिलने का श्रेय अपने प्रभात खबर ब्यूरो चीफ मृगेन्द्र मणि सिंह को ही दिया है।
वही, वरिष्ठ पत्रकार सह हिंदुस्तान के विधि संवाददाता विनोद प्रसाद जी ने भी कहा कि भेजे जाने वाले सभी ख़बरों को उनके हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ फुलेन्द्र कुमार मल्लिक के द्वारा निष्पक्ष तरीके से बेहतरीन से बेहतरीन कभरेज से नवाजा जाता है।
वही, नज़रिया न्यूज़ वेबपोर्टल डिजिटल मीडिया के सम्पादक विकास प्रकाश ने थैंक्स लेटर से नवाजे जाने पर डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव का आभार प्रकट किया है।