- निक्षय मित्रों की संख्या बढ़ाकर टीबी रोगियों के बीच फूड पैकेट के वितरण में लायें तेजी
- सिविल सर्जन की अध्यक्षता में हुई टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की गहन समीक्षा, दिये जरूरी निर्देश
अररिया, 07 जून ।
जिले में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जिले में टीबी रोगियों के लिये जरूरी दवाओं की किल्लत बहुत जल्द दूर होगी। फिलहाल विभाग स्थानीय स्तर पर दवाओं की खरीद कर जरूरतमंदों को उपलब्ध करा रहा है। उम्मीद है कि आगामी सोमवार तक राज्यस्तर से भी पर्याप्त दवा जिला को उपलब्ध करा दिया जायेगा। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की मासिक समीक्षात्मक बैठक में उक्त जानकारी सीडीओ डॉ वाईपी सिंह ने दी। सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में डीआईओ डॉ मोईज, डीपीएम संतोष कुमार, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ शुभान अली, डब्ल्यूएचओ के सलाहकार डॉ इशफाक नजीर, निगरानी चिकित्सा पदाधिकारी यूनिसेफ, जिला टीबी समन्वयक दामोदर शर्मा, एसटीएस जमशेद आलम, पिंकू कुमार, मो आसिम, सुप्रिया नवोनीता घोष, एलटी युगेश पासवान, मो असलम, मो नौशाद सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
विशेष संकेतकों पर हुई विस्तृत चर्चा
समीक्षात्मक बैठक में डब्ल्यूएचओ के सलाहकार डॉ इशफाक नजीर ने वर्ष 2024 में अब तक एनटीईपी कार्यक्रम के क्रियान्वयन मामले में जिले की उपलब्धि पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस क्रम में उन्होंने प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों विशेष कर अनुमानित टीबी परीक्षण, यूडीएसटी, टीबी सह रूग्णता प्रबंधन, उपचार की सफलता, एनपीवाई के तहत डीबीटी की स्थिति टीवी निवारक चिकित्सा के तहत दवा प्रतिरोधी टीबी प्रबंधन व कांट्रेक्ट ट्रेसिंग संबंधी मामलों पर विस्तृत चर्चा करते संबंधित कमियों को रेंखाकित कर इसके निदान संबंधी उपाय बतायें।
ससमय रोगियों तक पहुंचायें सरकारी योजना का लाभ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने कहा कि टीबी परीक्षण, टीबी रोगियों को ध्यान में रखते हुए संचालित विभागीय कार्यों का निष्पादन ससमय सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने टीबी रोगियों की समुचित काउंसिलिंग सहित उन्हें अन्य जरूरी चिकित्सकीय सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर जोर देते हुए टीबी संबंधी जांच में तेजी लाने व समुदाय स्तर पर इसे लेकर जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने व प्राइवेट नोटिफिकेशन में तेजी लाने के उद्देश्य से कर्मियों को अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिये प्रेरित किया।
हर महीने निक्षय दिवस का आयोजन करायें सुनिश्चित
जिले के सभी टीबी यूनिट में निक्षय औषधी पोर्टल की स्थिति की समीक्षा करते लंबित मामलों को यथाशीघ्र पूरा करते हुए निक्षय औषधी पोर्टल पर नियमित रूप से अपटेड करने के लिये उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया। सिविल सर्जन ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराने को कहा। इसके माध्यम से टीबी से बचाव व इलाज संबंधी उपायों पर समुदाय स्तर पर व्याप्क जनजागरूकता अभियान संचालित किया जाये। ताकि टीबी उन्मूलन अभियान में सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाया जा सके। उन्होंने जिले में निक्षय मित्रों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। निक्षय मित्र पोर्टल पर पंजीकरण व रोगी की सहमति के आधार इसके बीच के अंतर को पाटने का निर्देश उन्होंने दिया। सिविल सर्जन ने कहा कि प्रत्येक महीने के 16 तारीख को सभी एचडब्ल्यूसी पर निक्षय दिवस का आयोजन सुनिश्चित कराते हुए अधिक से अधिक रोगियों के बीच फूड पैकेट का वितरण सुनिश्चित कराया जाये। पर्यवेक्षी कर्मियों को टीपीटी लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने के लिये उन्होंने निर्देशित किया।