नज़रिया न्यूज़ अररिया। बीते दिनों आई बाढ़ के कारण भारत नेपाल सीमा मे अवस्थित बोर्डर पिलर के अवस्था को लेकर भारत नेपाल के सुरक्षा कर्मी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, नेपाल सशस्त्र पुलिस बल बल-4 नम्बर कंपनी के उपरीक्षक समेनन्द बज्राचार्य के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार एसएसबी व सशस्त्र पुलिस बल बल-4 नम्बर कंपनी के द्वारा संयुक्त रूप से सीमास्तम्भ का निरीक्षण किया है। उपरीक्षक समेनन्द बज्राचार्य के अनुसार बाढ से सीमास्तम्भ मे क्षति हुआ है या नही इसको लेकर संयुक्त टीम के द्वारा गुरुवार को निरीक्षण किया है। उक्त टीम के द्वारा सीमास्तम्भ संख्या 182 से 211 तक निरीक्षण किए जाने की बात कही है ।
Araria – डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बैंक पदाधिकारियों से ऋणकर्ताओ को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की बात रखी
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया कार्यालय मे बैठक नज़रिया न्यूज़, (विकास प्रकाश) ,...