नज़रिया न्युज। भरगामा। जीतू दास।
लोक आस्था के महापर्व छठ में घाटों की सफाई व घाट जाने वाले रास्ते की सफाई स्थानीय युवाओं ने श्रमदान देकर किया। भरगामा प्रखंड के सिमरबनी, शंकरपुर, जयनगर, कुशमौल, महथाबा, शेखपुरा, रघुनाथपुर, भरगामा, खजूरी बाजार, धनेश्वरी आदि जगहों पर युवा वर्ग जोर शोर से छठ घाट के निर्माण कार्य को मूर्त रूप देने में जुटे हुए हैं।
इस दौरान स्थानीय युवा प्रकाश भगत, रजनीश दास,सन्नी भगत, सुमीत भगत, यादव जी,निर्भय दास,मंगल पाण्डे की अगुवाई में दर्जनों युवाओं के साथ मिलकर छठ घाट जाने वाले रास्ते पर सफाई अभियान में जुटे रहे। सफाई अभियान के दौरान छठ घाट जाने वाले 1 किलोमीटर लंबे कच्चे रास्ते की सफाई की गई। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन पर साफ सफाई में सहयोग नहीं किए जाने पर नाराजगी भी जताई है। साथ ही कहा कि गांव के दर्जनों युवाओं का सहयोग लिए घाट जाने वाले रास्ते पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। छठ पर्व में घाट व घाट जाने वाले रास्ते की सफाई करवा दिए जाने से छठवर्ती महिलाओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। फोटो कैप्शन :- छठ घाट की साफ-सफाई को मूर्त रुप देते युवा
मौके पर निशित, देवा, प्रिंस,बिभू सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।
छठ घाट को लेकर युवाओं में खासा उत्साह रहता है। छठ पूजा से पहले युवा घाटों की सफाई और जीर्णोद्धार में जुट जाते हैं। घाटों को सजाने संवारने और लाइटिंग की व्यवस्था करने में भी युवाओं का खासा योगदान रहता है। छठ पूजा से जुड़ी शुद्धता कठिन नियम और निर्जला व्रत को युवा बखूबी दिखाते हैं। छठ घाट जाने वाले रास्तों की साफ सफाई करने में भी युवाओं का योगदान रहता है।