नज़रिया न्यूज़ , माला मिश्रा, जोगबनी अररिया ( सीमा क्षेत्र )।
भारत नेपाल सीमावर्ती अरारिया जिले के जोगबनी शहर के जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी मे दीपों का त्यौहार दीपावली के पावन अवसर पर हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी चारो हाऊस के बीच शानदार रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसी अवसर पर बुधवार को चारो हाऊस आर्याभट्ट हाऊस , बुद्धा हाऊस, चाणक्य हाऊस एवं द्रोणा हाऊस के क्लास 7, 8, 9 और 10 की छात्राओ के बींच शानदार रंगोली का प्रतियोगिता हुआ, जिसमे द्रोणा हाऊस के बच्चियों ने शानदार राष्ट्रीय पक्षी मोर का रंगोली बना कर प्रथम स्थान, बुद्धा हाऊस ने अहिंसा के महान दार्शनिक भगवान बुद्ध की रंगोली बना कर दृतीय स्थान तथा चाणक्य हाऊस ने भगवान राधे – श्याम का रंगोली बना कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर चारो हाऊस को प्रिंसिपल कविता खान और निदेशक खुर्शीद खान के द्वारा चारो हाऊस को नगद पुरस्कार दे कर प्रोत्साहित किया गया ।
अंत मे पड़ोसी और मित्र राष्ट्र नेपाल के दीपावली के अवसर पर गाये जाने वाले ड्यूसी भैलो के गीत गा कर नेपाल के शिक्षकों ने सभी का मन मोह लिया और सभी को मंच पर थिरकने को मजबूर किया।
बच्चो ने भी एक से बढ़ कर एक
गीत और नृत्य प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर प्रिंसिपल कविता खान ने सभी शिक्षकों और बच्चो को दीपावली की शुभ कामना देते हुए कहा की बच्चो को सावधानी और अपनों बड़ो के साथ ही क्रेकर या पटाखा जलाना है और अपने आप को सुरक्षित रखना है।