नज़रिया न्यूज़ अररिया। विवेक प्रकाश। दिनांक- 29.10.2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररियाके द्वारा बच्चों के अधिकारों से संबंधित जागरुकता शिविर का आयोजन दत्तक गृह संस्थान, अररिया में किया गया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया श्री हर्षित सिंह की धर्मपत्नी उपस्थित हुई। उसने बतलाया कि बच्चों के अधिकारों को संरक्षित रखना एवं लोगों को भी इस संबंध में जागरुक करना हमारा अहम कत्र्तव्य है। दत्तक गृह संस्थान, अररिया में पहली बार किसी बालिका का आगमन हुआ है। अतः हम सब उनका स्वागत करते हैं तथा यह पल हम सभी के लिए विशेष है। यह बच्ची आज धनतेरस के अवसर पर 12 दिन की हो गई है जिसकी बरही हम सबलोग हर्षोउल्लास के साथ मना रहे हैं। इस अवसर पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार तिवारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया के सचिव श्री रोहित श्रीवास्तव की धर्म पत्नियाॅ भी उपस्थित रहीं। बच्ची को वस्त्र एवं उपहार भेंट किया किये गए तथा मिठाईयाॅ बांटी गई। दत्तक गृह संस्थान में वर्तमान में छः वर्ष का एक बालक भी आवासित है, जिसे वस्त्र एवं खिलौने दिया गया। सचिव रोहित श्रीवास्त ने बतलाया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देष पर यह एक संपूर्ण माह बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरुकता के लिए समर्पित है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हमेशा की तरह इस बार भी आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सहायक निदेशक, जिला बाल काल्याण इकाई, अररिया एवं अन्य पदधिकारीगण उपस्थित रहे।