समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
विश्वकर्मा पूजा के दौरान बार बालाओं के डांस कार्यक्रम में एक युवक के द्वारा पिस्तौल लहराने का वीडियो तेजी से वायरल होने का एक मामला प्रकाश में आया है।बार बालाओं के साथ एक युवक हाथ में पिस्तौल लेकर झूमते हुए दिखाई दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने वार्ड सदस्य सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि अभी तक पिस्तौल लहराने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने युवक के मामा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखनी वार्ड संख्या 12 में टेंट संचालक सुबोध राम के द्वारा अपने घर के पास ही विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया था। इस दौरान बार बालाओं के डांस प्रोग्राम का कार्यक्रम किया गया। इसी बीच मंच के नीचे युवकों की टोली ने नृत्य का आनंद ले रहे थे।उसी बीच से एक युवक पिस्तौल लहराते हुए ठुमके लगाने लगा। जिसका वीडियो बनाया गया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।इसीक्रम में एक अन्य युवक भी पिस्तौल लेकर डांस करने लगा।जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने बुधवार देर रात को मोख्तियारपुर वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य प्रवीण कुमार के साथ ही पिस्तौल लहराने वाले युवक के मामा को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि वार्ड सदस्य ने ही मंच से वीडियो बनाया था, जिसके कारण पुलिस ने उसे पकड़ा है। दोनों युवक वार्ड संख्या 13 के रहने वाले बताए गए हैं।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने कहा कि मामले में वार्ड सदस्य सहित दो लोगों से पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो में पिस्तौल लेकर डांस करने वाले दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है और पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
अररिया – विद्यालय में चोरी की घटना, शिक्षकों में आक्रोश
नज़रिया न्यूज अररिया, 14 अक्टूबर 2024। दिनांक 14/10/2024 को सुबह 8:45 बजे विद्यालय खुलने पर पता चला कि विद्यालय के...