वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
28 जनवरी को सशस्त्र सीमा बल के महामारी कैंप द्वारा
धनटोला पंचायत के अंतर्गत गांव पंचगाछी में ग्राम समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
महामारी कैंप कमांडर इंस्पेक्टर संजीव कुमार द्वारा बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा तथा सीमावर्ती गाँवों/क्षेत्रों में सुख -शांति बनाए रखने के लिए सशस्त्र सीमा बल के साथ मिलकर सबको सहयोग करना है और अपने इलाके के विकास मे योगदान देना है और युवाओं को प्रेरित करना है कि वह नशे से दूर रहें, इसके लिये माता- पिता व अन्य बुजुर्ग समझदार लोगों को बच्चों को सही शिक्षा, खेल कूद, साँसकृतिक गतिविधियों मे प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करना है। अपने आस पास के क्षेत्र को साफ-सफाई रखना है। महामारी कैंप कमांडर इंस्पेक्टर संजीव कुमार द्वारा एसएसबी द्वारा चलाई जा रही नागरिक कल्याण कार्यक्रम की विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। इसी अवसर पर मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन, मशरूम एवं रेशम उत्पादन के प्रशिक्षण संबंधी तथा महिलाओं और लड़कियों के लिए सिलाई प्रशिक्षण संबंधी तथा युवाओं के लिए खेलकूद में खो- खो टूर्नामेंट, कबड्डी टूर्नामेंट इत्यादि के बारे में बताया गया । इसके दौरान बताया गया कि एसएसबी द्वारा देसी मुर्गी पालन के लिए देसी मुर्गी के बच्चे/चूजे और बकरी पालन के लिए बकरी के बच्चे फरवरी महीने में वितरित किये जायेंगे। इसी बैठक के दौरान कुछ लाभार्थियो के नाम भी नोट किये गए।इसके अलावा वाइब्रेंट विलेज जो कि केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ गांव देश का अंतिम गांव नहीं है। बल्कि पहला गांव है और पहले गांव के रूप में उसको विकसित किया जाएगा । इसके बारे में भी बॉर्डर पर रहने वाले लोगों को जागरुक किया गया।इसी प्रकार महिला व युवा सशक्तिकरण के रूप में जो नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत सिलाई प्रशिक्षण तथा कम्प्यूटर प्रशिक्षण कोर्स तथा खेल -कूद प्रतियोगीतायें /कार्यक्रम कराये जा रहे हैं, उनमे बढ़ चढ़कर के हिस्सा लेने के लिए बताया गया ।उपरोक्त योजनाओ विशेषकर मधुमक्खी पालन,मत्स्य पालन, मशरूम व रेशम उत्पादन इत्यादि के स्वरोजगार के लिए बिहार राज्य सरकार की भी योजनाएं जारी हैं। इस बारे में भी जागरुक किया गया कि, उनमे सब्सिडी का लाभ उठा करके मिलकर के बड़े पैमाने पर रोजगार शुरू कर सकते हैं । इस दौरान कंपनी कमांडर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान, वृक्षा रोपण अभियान,नशा मुक्त भारत अभियान, इत्यादि के बारे में भी जागरुक किया गया और बिजली, पानी, स्वास्थ सम्बन्धीअन्य समस्याएं भी पूछी गई ।जिसके लिए वार्ड सदस्यों तथा अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी -अपनी प्रति क्रियायें/अनुभव भी व्यक्त किया। इस मौके पर एसएसबी के इंस्पेक्टर संजीव कुमार, सब- इंस्पेक्टर रमेश नगरकोटी, एएसआई राजीव कुमार सहित अन्य जवान शामिल रहे।
तथा ग्रामीण मे पंचगाछी के वार्ड मेंबर तेज नारायण गिरी और गिरी टोला के वार्ड मेंबर सुशील कुमार गिरी और 30- 40 ग्रामीणों न
हिस्सा लिया ।
अररिया – कार्यक्रम के शुभारंभ में ‘शहीद नीरज छेत्री’ के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
दो दिवसीय शहीद जवान नीरज छेत्री वॉलीबाल टूर्नामेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपकमांडेंट आनंद प्रकाश यादव तथा पीएन सिंह...