वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 28मार्च।
जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला परिवहन टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। बैठक में जिले की परिवहन व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने एवं यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक के जिलाधिकारी महोदय ने परिवहन व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु ट्रॉली एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए आवंटन की मांग करने का निर्देश दिया गया।
पश्चिम पाली में ऑटो रिक्शा स्टैंड के निर्माण एवं पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया तथा ऑटो स्टैंड निर्माण कार्य में तेजी लाने, फेंसिंग करने तथा अन्य आवश्यक कार्य पूरे करने का निर्देश दिया गया।
स्थानीय थाने से समन्वय स्थापित कर स्टैंड को शीघ्र चालू कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिया गया।
सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य हेतु NHAI द्वारा 5 अप्रैल से जिले में विभिन्न स्थानों पर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा तथा 1 अप्रैल के बाद फ्लाईओवर की मरम्मत कार्य हेतु लगभग एक सप्ताह तक एक तरफ की लेन बंद करने का निर्णय।
पश्चिम पाली क्षेत्र में अतिक्रमण को शीघ्र हटाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने चौक-चौराहों पर जाम की समस्या को देखते हुए वाहनों एवं अन्य नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना (Heavy Fine) लगाने का निर्देश दिया गया।
किशनगंज, बिहार -यातायात समस्या क्यों है?
= सड़कों की मरम्मत, अतिक्रमण एवं यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने को ले डीएम ने लिया कई निर्णय
किशनगंज से बहादुरगंज तक सड़क सुरक्षा (Road Safety) का डेटा तैयार करने का निर्देश दिया गया।
दालकोला से सिलीगुड़ी तक का कार्य अप्रैल तक पूरा करने का निदेश दिया गया।
यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा से संबंधित लंबित चालानों के शीघ्र निपटारे का निर्देश दिया गया।
ट्रैफिक सिग्नल लगाने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिया गया।
यातायात व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए NHAI के साथ प्रत्येक सप्ताह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (V.C) के माध्यम से बैठक करने का निर्देश दिया गया।
सड़क दुर्घटनाओं के मामलों को iRAD एवं eDAR पोर्टल पर दर्ज करने हेतु सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए।
अद्यतन स्थिति:
iRAD में दर्ज मामलों की संख्या: 259
eDAR में दर्ज मामलों की संख्या: 118
हिट एंड रन/नॉन हिट एंड रन मामलों की स्थिति:
कुल 161 मामलों में से 133 मामलों का निष्पादन हो चुका है।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन, NHAI और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए समन्वय स्थापित कर सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए।