नज़रिया न्यूज कुर्साकांटा। संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा से सटे कुर्साकांटा प्रखंड के कुआड़ी पंचायत अन्तर्गत वार्ड नम्बर दो आनंद स्टेडियम मेघा में श्रीराम जानकी कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। इस टूर्नामेंट का उदघाटन राजद नेता राकेश विश्वास तथा समाजसेवी रघुवीर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उदघाटन से पूर्व आयोजक कमिटी युवा मंच के सदस्यों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत फूल की माला पहनाकर किया तथा आगंतुक को बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर मुख्य अतिथि राकेश विश्वास ने कहा कि खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है और टीम भावना विकसित होती है। क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है और उनका मानसिक विकास भी होता है। खेल खिलाड़ियों को प्रतिभावान बनाता है। इस सुदूर इलाकों में इस तरह का आयोजन होने से प्रतिभागियों को आगे का अवसर प्राप्त होगा। वहीं समाजसेवी रघुवीर सिंह ने बताया कि खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है। खेल को खेल की नजर से देखे, इसमे खिलाड़ियों के बीच किसी भी प्रकार की रंजिश नहीं होनी चाहिए। इस टूर्नामेंट में कुल सोलह टीम के सदस्यों ने भाग लिया है तथा खेल के शुभारंभ का समय प्रातः ग्यारह बजे रखा गया है। सबसे पहले एम्पायर दिनेश सरदार व प्रभाकर यादव के द्वारा टॉस उछाला गया। जिसमें कुआड़ी के कप्तान सरोज कुमार ने टॉस जीतकर सबसे पहले बल्लेबाजी को चुना तथा साथी टीम सतवेर के कप्तान चंदन सरकार को क्षेत्ररक्षण का न्योता दिया। कुआरी की टीम अपनी पहली पारी खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गवाकर 210 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं दूसरी पारी में उतरी सतवेर की टीम अपनी सभी विकेट गवाकर 8.3 ओवर में 66 रन पर हीं सिमट गई।
किशनगंज, बिहार -मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा से पहले सभी स्वास्थ्य संस्थानों को और दुरुस्त किया जाए-जिला प्रशासन
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 26दिसंबर। सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने और गृह प्रसव की घटनाओं को रोकने के...