नज़रिया न्यूज़, (विवेक प्रकाश), अररिया।
न्यायमण्डल अररिया मे आगामी 14 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत मे सभी न्यायमित्र अधिवक्ता दिल से सहयोग करेंगे.
ये बातें बुधवार को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी के दिशा निर्देश पर आयोजित न्यायमित्रों की बैठक में उपस्थित न्यायमित्रों ने अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव से कही.
अपने प्रकोष्ठ मे अध्यक्षता करते हुए अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी न्यायमित्र अधिवक्ताओं से निवेदन किया कि वे अपने-अपने पंचायतों में आगामी 14 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता के विषय में ग्रामीणों को जागरूक करें.
ताकि जानकारी प्राप्त होने से कई न्यायार्थी अपने सुल्हानिये वादों को समाप्त करने का प्रयास पक्षकारों से मिलकर कर सके.
उपस्थित सभी न्यायमित्रों ने आश्वासन दिया कि वे सभी हरसंभव प्रयास करेंगे. जिससे अधिकाधिक मामलो का निपटारा हो सके.
बैठक में उमेश्वर विश्वास, अशोक कुमार देसाई, इकबाल आलम, राजकुमार पासवान, कृष्णकांत झा, विकास कुमार, बिरेन्द्र कुमार राम, प्रदीप कुमार गुप्ता, मो फारूक आलम, अनिल कुमार मल्लिक, सदानंद सुमन, नरेन्द्र कुमार दास, मो अयाजुद्दीन, उमेश यादव आदि मौजूद थे।