– राज्य स्तरीय टीम ने किया आंतरिक मूल्यांकन एवं निरीक्षण
– पास होने के बाद होगा केंद्रीय स्तर पर शुरू होगी कवायद
बेतिया, 20 नवंबर
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के प्रमाणिकरण के लिए जिले का एक मात्र मॉडल “हेल्थ एंड वेलनेस सेंटऱ डुमरी” जो कायाकल्प से सर्टिफाइड है, उसके लिए जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी प्रयासरत है। अगर जिले के इस “हेल्थ एंड वेलनेस सेंटऱ डुमरी” को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण पत्र प्राप्त होता है तो यह हम सभी के लिए गर्व की बात होगी यह कहना है जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी अमित कुमार का। उन्होंने बताया की आज बुधवार को राज्य स्तरीय टीम के दो सदस्यों की टीम ने “हेल्थ एंड वेलनेस सेंटऱ डुमरी” का आंतरिक मूल्यांकन किया। जिसमें क़्वालिटी असेसमेंट में पास होने के बाद पुनः केंद्रीय स्तर पर टीम के दो सदस्यों की टीम ने मंगलवार को निरीक्षण व मूल्यांकन किया जाएगा उसमे सफल होने पर एन क्यू ए एस प्रमाणिकरण प्राप्त होगा। इसके लिए जिला स्तर पर भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रहीं है। मौके पर उपस्थित डॉ रजनीश एवं राजाराम पाण्डेय ने स्थानीय मरीजो व आम जनों से दवा, जाँच व चिकित्सा से सम्बन्धित जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पताहीं बखरी में यहाँ 136 प्रकार की दवाएं, 14 प्रकार की जाँच उपलब्ध है। उन्होंने सीएचओ दुर्गेश व एएनएम, आशा के सहयोग से इमरजेंसी, एनसीडी स्क्रीनिंग, योगा एक्टिविटी, एएनसी, कम्प्लेन रजिस्टर, मरीजों के रिकॉर्ड, पीने का पानी, शौचालय आदि की जाँच की।
व्यवस्था में सुधार हेतु दिए कई निर्देश:
एनक्वास प्रमाणीकरण के लिए राजाराम ने डुमरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को टीबी स्क्रीनिंग, मरीजों का व्हाट्सप्प ग्रुप तैयार कर नियमित स्वास्थ्य पर ध्यान देने, दवा खाने, शुगर, बीपी की जाँच कर हाईपर टेंशन, शुगर के मरीजों का नियमित फॉलोअप करने, रैली, एक्टिविटी, विशेष कार्यक्रम आदि संचालित करने के साथ ही फोटो को पोर्टल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी अमित कुमार ने बताया कि इस निरीक्षण के बाद 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त होता है तो आगे सेन्ट्रल टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए सक्षम पोर्टल के माध्यम से अप्लाई किया जाएगा। उसके बाद केंद्रीय टीम के द्वारा वर्चुअल या फिजिकल मोड में असेसमेंट किया जाएगा। 70% से ऊपर स्कोर मिलने पर नेशनल सर्टिफिकेशन मिलेगा। इसके बाद प्रतिवर्ष इस हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को 1 लाख 26 हजार रूपये की राशि मिलेगी। इस राशि को अस्पताल के उन्नयन में खर्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेट टीम द्वारा चेक लिस्ट के अनुसार सभी पैरामीटर पर मार्किंग की गई है।
मौके पर डीपीसी अमित कुमार डॉ आलोक, चन्द्रकिशोर, रंजन, राखी, राजेश, सीएचओ दुर्गेश कुमार व अन्य लोग उपस्थित थें।