नज़रिया न्यूज कुर्साकांटा।रंजन राज।
कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन के सभागार में बुधवार को करिब 2 बजे प्रखंड उर्वरक सह निगरानी समिति की बैठक प्रमुख प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ नेहा कुमारी ने कहा कि उर्वरक विक्रेता को निर्देश दिया गया कि सरकार द्वारा निर्धारित मुल्य पर किसानों को स समय उर्वरक उपलब्ध कराया जाएं। जो भी गड़बड़ी करने बाले विक्रेता होंगे उनके विरुद्ध कठोर करवाई की जाएगी तथा अनुज्ञप्ति रद्द करने लिए उच्च अधिकारी को अग्रसारित किया जाएगा। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार द्वारा सभी कर्मी को निर्देश दिया गया कि उर्वरक की उपलब्धता सुलभ ढंग से किसानों के बीच वितरण कराया जाएं एवं निगरानी रखा जाये।
मौके पर कोऑर्डिनेटर अजीत कुमार, लेखपाल रवि कुमार शर्मा, जीतू सिंह, किसान सलाहकार मनोज कुमार शर्मा, अरविंद कुमार मंडल, सुशील कुमार यादव, पंकज झा संतोष कुमार मंडल, प्रवीण कुमार मंडल, उर्वरक विक्रेता मंजर आलम, जितेंद्र गोस्वामी, विजय केसरी, विनोद यादव, मनोज साह, आशीष गुप्ता, शमशेर आलम, रूपेश आलम, रोशन गुप्ता,सहित बड़ी संख्या में उर्वरक विक्रेता मौजूद थे।