सदर अस्पताल व अनुमंडल अस्पताल में मरीजों के ऑपरेशन का होगा इंतजाम
मार्च 2025 तक शत प्रतिशत हाइड्रोसिल मरीजों को उपचारित करने का है लक्ष्य
अररिया, 12 नवंबर।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के चिह्नित सभी हाइड्रोसिल मरीजों के उपचार की कवायद की जा रही है। अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी फाइलेरिया से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में विभाग द्वारा सभी मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जायेगी। इसे लेकर सदर अस्पताल व अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में मरीजों के ऑपरेशन को लेकर सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं। विभिन्न प्रखंडों से उपचार के लिये सदर अस्पताल व अनुमंडल आने व ऑपरेशन के बाद पुन: उन्हें उनके घर तक छोड़ने लिये नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा प्रदान की जायेगी। जरूरी दवाएं भी उन्हें नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा।
मार्च 2025 तक सभी मरीजों को उपचारित करने का लक्ष्य चके
ऑपरेशन कासिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर से चिह्नित सभी हाइड्रोसिल मरीजों का मार्च 2025 तक ऑपरेशन सुनिश्चित कराने का लक्ष्य निर्धारित है। इसे लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मरीजों के लाइन लिस्ट के अनुसार चिह्नित कर शल्य चिकित्सा के लिये एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल व अनुमंडल अस्पताल भेजने के लिये निर्देशित किया गया है। दोनों प्रमुख अस्पताल के अधीक्षक व उपाधीक्षक को मरीजों के शल्य चिकित्सा के लिये सर्जन व पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया गया है। सभी बीसीएम को आशा कार्यकर्ता व फैसिलिटेटर के माध्यम से मरीजों को मोबेलाइज करने व विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सेवा को व्यापक पैमाने पर प्रचारित करने के लिये निर्देशित किया गया है।
विशेष शिविर आयोजित कर संभावित मरीज किये जायेंगे चिह्नित
स्वास्थ्य विभाग की इस विशेष मुहिम की जानकारी देते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी रेफरल अस्पपताल व पीएचसी में प्रत्येक गुरुवार इसे लेकर विशेष कैंप आयोजित किया जायेगा। इसमें मरीजों की जरूरी जांच की जायेगी। संभावित मरीजों को चिह्नित करते हुए इसका लाइन लिस्ट तैयार किया जायेगा। फिर मरीजों के इच्छानुरूप तिथि का निर्धारित करते हुए उन्हें ऑपरेशन के लिये अनुमंडल अस्पताल या सदर अस्पताल भेजा जायेगा।जांच के क्रम में किसी मरीज का ब्लड शुगर अधिक होने या हेमोग्लोबिन का स्तर कम होने पर उन्हें जरूरी दवा मुहैया करायी जायेगी। ताकि मरीज शल्य चिकित्सा के लिये पूरी तरह तैयार हो सके।
प्रखंडवार मरीजों को उपलब्ध होगी ऑपरेशन की सुविधा
वीडीसीओ राम कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में सोमवार को अररिया व पलासी, मंगलवार को रानीगंज व सिकटी, बुधवार को कुर्साकांटा व जोकीहाट, गुरुवार को पलासी व कुर्साकांटा, शनिवार को जोकीहाट व अररिया प्रखंड के मरीजों का ऑपरेशन होगा। वहीं अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में सोमवार को फारबिसगंज व भरगामा, मंगलवार को नरपतगंज व फारबिसगंज, बुधवार को भरगामा व नरपतगंज, गुरुवार को नरपतगंज व भरगामा, शुक्रवार को फारबिसगंज व नरपतगंज शनिवार को भरगामा व फारबिसगंज प्रखंड के मरीजों का ऑपरेशन होगा।
जिले हाइड्रोसिल के 306 संभावित मरीज
विभाग द्वारा तैयार लाइन लिस्ट के मुताबिक जिले में हाइड्रोसिल के कुल 306 संभावित मरीज हैं। इसमें अररिया में 16, भरगामा में 17, पलासी में 21, जोकीहाट में 53, सिकअी में 16, फारबिसगंज में 83, नरपतगं में 38, कुर्साकांटा में 48 व रानीगंज प्रखंड क्षेत्र हाइड्रोसिल के संभावित मरीजों की संख्या 14 है।