नज़रिया न्यूज सिकटी संवाददाता रंजन राज।सोमवार की रात करीब 9 बजे एसएसबी 52वीं वाहिनी आमबाड़ी सिकटी के जवानों ने 100 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक बाइक, तीन मोबाइल भी बरामद किया है। इस संबंध में निरीक्षक उत्तम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि भारत नेपाल सीमा के पीलर संख्या 156 के निकट मादक पदार्थो की तस्करी होने वाली है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर एक विशेष गस्ती दल का गठन कर भारतीय क्षेत्र के लगभग 100 मीटर के अंदर शिव मंदिर के निकट पहुंचा तो देखा दो व्यक्ति को बाइक से आ रहा है।
बाइक रोकर तलाशी ली गयी तो बाइक चालक कुचहा वार्ड संख्या एक निवासी हिरानन्द वैसाक चौहान पिता दयानन्द वेसाक चौहान के पास से दो मोबाइल व एक खैनी का पैकट बरामद किया गया। जबकि पीछे बैठे कुतुबगंज बरहसिया निवासी समीर उद्दीन पिता गैना का तलाशी लेने पर एक मोबाइल के अलावे काली पन्नी में सफेद रंग का भूरा पदार्थ बरामद किया गया। जांच करने पर स्मैक के रुप में पहचान की गयी। वजन करने पर स्मैक का वजन सौ ग्राम हुआ। इसको लेकर सिकटी थाना को आवेदन दिया गया। सिकटी थानाअध्यक्ष नागेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोनों स्मैक तस्कर को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।