नज़रिया न्यूज़ सिकटी संवाददाता रंजन राज।
मंगलवार को करीब 1 बजे सिकटी विधानसभा के पोठिया गांव में अखिल भारतीय पान महासंघ के द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पान समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आईपी गुप्ता शामिल हुए। इस सभा की अध्यक्षता पूर्व सरपंच राज नारायण निराला ने किया तो वहीं मंच संचालन मिथिलेश ततमा ने किया। पान समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आईपी गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष संजय दास ने माला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया। और कहा जब तक हमें आरक्षण नहीं मिल जाता तब तक यह लड़ाई लड़ते रहेंगे।
इधर सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आईपी गुप्ता ने कहा जब तक हमें हमारा अधिकार नहीं मिल जाता है तब तक हांको रथ हम पान हैं आंदोलन की पहिया थमने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज को सभी सरकार ने ठगने का काम किया है हमारे समाज के लोगों का उपयोग सिर्फ वोट लेने को लेकर ही किया गया है, लेकिन इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। हांको रथ हम पान हैं आंदोलन को लेकर समाज के लोगों में भी जोश हैं और यह जोश अधिकार प्राप्ति होने के बाद ही शांत हो सकेगा। उन्होंने बताया कि आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय करने को लेकर ही अररिया जिलाध्यक्ष व उपाध्यक्ष संजय दास व मिथिलेश ततमा के नेतृत्व में अखिल भारतीय पान महासंघ के सदस्यों के साथ बैठक की गयी अखिल भारतीय पान महासंघ के तत्वावधान में हांको रथ हम पान आंदोलन की दस्तक अररिया ,कटीहार, पुर्णिया तीनों जिले के लोगों के साथ एक विशाल जनसभा 27 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी पांच समाज के लोग शामिल रहेंगे। इस मौके पर पप्पू दास,शंकर दास, सुगमलाल दास, राजेश ततमा,राजेंद्र तात्मा, नंदलाल दास, विनोद तात्मा, राजेश ततमा,महेंद्र ततमा ,पूर्व मुखिया ललन दास, हरिलाल दास डीलर, आदि ततमा समाज मौजूद रहे।