दरभंगा जिला की इस वक्त की बड़ी ख़राब जहां महादेव मठ गांव पूरी तरह जलकर।
(क्षति का अभी तक नहीं लगा है अनुमान।)
कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के उजुआ सिमरटोका पंचायत अंतर्गत महादेव मठ तगच्छा गांव पूरी तरह जलकर राख हो चुका है। यहां करीब 250 से अधिक घरों को आग के अपने चपेट में लेने का अनुमान स्थानीय लगा रहे है ।
करीब दो बजे के आसपास यह लगी भीषण आग है।
आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। लेकिन, इसकी तबाही साफ दिख रही है जहां आग की तबाही का विकारल रूप देखने को मिल रहा है, जहां महादलित बस्ती पूरी तरह जलकर राख हो चुका है। आग से यहां करीब सौ फीसद घर जलकर राख हो गए हैं।जानकारी के अनुसार, ग्रामीण अपने संशाधन से आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं। खबर भेजनें तक फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास में लगी हुई है. जानकारी मिलते स्थानीय पुलिस प्रशासन, पूर्वी प्रखंड अंचल अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी जिला परिषद सदस्य पहुंचे हुए थे। खबरों में अभी इतना ही विशेष जानकारी आपके साथ हम जल्द ही साझा करेंगे जुड़े रहे हमारे साथ।























