संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
पलासी थाना क्षेत्र के कोढैली गांव में शादी समारोह से बाइक चोरी कर भाग रहे एक युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़कर पलासी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है वहीं इस घटना की बाबत को लेकर पीड़ित बाइक मालिक प्रकाश मंडल गांव खोडागाछ थाना सिकटी के द्वारा उक्त पकड़े गये बाइक चोर सुरज कुमार मंडल गांव कोढैली के विरुद्ध पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है वहीं दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि वह 26 फरवरी को समय करीब साढ़े छह बजे अपने रिश्तेदार के घर कोढैली गांव स्थित हरिलाल मंडल के पुत्र की शादी समारोह में आया था वहीं बाइक उनके दरवाजे पर लगाकर अंदर चला गया था और जब रात्रि करीब साढ़े दस बजे दरवाजे पर आया तो देखा कि एक युवक मेरा बाइक बीआर 38 डी 1203 को लेकर भाग रहा है वहीं इस क्रम में मेरे द्वारा हल्ला करने पर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उक्त युवक को पकड़ कर पलासी थाना पुलिस को सूचना देते हुए कहा कि मौके पर पलासी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचा तो पकड़े गये युवक को पलासी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है वहीं इस बाबत कि जानकारी देते हुए पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि उक्त चोर को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया है