- वादों के निपटारे के लिए पक्षकारों के साथ प्री काउंसलिंग करते रहे
- -राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया कार्यालय मे बैठक
नज़रिया न्यूज़, (विकास प्रकाश/विवेक प्रकाश) अररिया।
आगामी 14 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की अपार सफलता के मद्देनजर सोमवार को डीएलएसए कार्यालय में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अररिया के साथ बैठक की गई गई।
यह बैठक न्यायमण्डल अररिया के प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के दिशा निर्देश पर अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ मे सम्पन कराया गया।
इस बैठक में भरगामा, रानीगंज एवं पलासी प्रखंड के बीपीआरओ भी उपस्थित हुए।
इसमें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14-12-2024 के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर कई आवश्यक पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया।
अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव के द्वारा उपस्थित पदाधिकारीगण से ग्राम पंचायत के अधिक से अधिक सुलहनीय मामलों में पक्षकारों के साथ प्री काउंसलिंग कर वादों के आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु कहा गया।
साथ ही आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित होने वाले वादों को चिह्नित कर उसकी सूची निर्धारित तिथि के पूर्व डीएलएसए कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है।